केरल की कहानी अदा शर्मा द्वारा अभिनीत केरल की एक हिंदू महिला के इर्द-गिर्द घूमती है,
जिसका इस्लाम स्वीकार करने और सीरिया जाने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है।
बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया जाता है
जहां उसे प्रताड़ित किया जाता है। फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है।
फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है जहां केरल की लगभग 32,000 महिलाएं इस खतरनाक योजना के तहत फंसी हुई हैं।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म सवालों के घेरे में है। इसके बाद, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए नाराजगी और विरोध में वृद्धि हुई है।
हालांकि, फिल्म के ट्रेलर का विवरण '32,000 महिलाओं की कहानी' से बदलकर अभी हाल ही में तीन महिलाओं की कहानी बन गया है। इससे बहस का एक और दौर शुरू हो गया।
"The Keral Story" 10 Days Collection
Check Now