दिया गया पाठ का नोट्स और हल SCERT बिहार पाठ्यक्रम पर पूर्ण रूप से आधारित है। इस लेख में बिहार बोर्ड कक्षा 10 भूगोल के खण्ड (ख) के पाठ दो ‘प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ सुखाड़ (Prakirtik aapda ewam prabandhan badh sukhar Notes and Solutions)’ के नोट्स और प्रश्न-उतर को पढ़ेंगे।
2. प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ सुखाड़
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. बाढ़ कैसे आती है? स्पष्ट करे?
उत्तर- जब मॉनसुनी वर्षा अधिक होती है और नदियो के जलस्तर में तुफान आ जाता है तो ऐसी स्थित को बाढ़ कहते हैा
पश्न 2. बाढ़ से होने वाली हानियो की चर्चा करें
उत्तर- बाढ़ से होने वाली हानिया निम्न हैा
(1) बाढ़ के कारण ऊपजाऊ मृदा पर लम्बे समय तक जलजमाव हो जाते हैा
(2) बाढ़ के दौरान वनस्पति, जीव-जंतुओ की मृत्यु हो जाती हैा
(3) बाढ़ के कारण महमारी ष जाती हैा
(4) बाढ़ के कारण सड़क एवं रेल मार्ग टुट जाते हैा
प्रश्न 3. बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनाई जानेवाली सावधानियो को लिखे ।
उत्तर- बाढ़ से सुरक्षा हेतु अपनाई जानेवाली निम्नलिखित सावधानिया हैा
(1) बाढ़ आने के पहले सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुचनाओ का पालन करे ।
(2) बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नौका चालन से संबंधित प्रशक्षिण दिया जाना चाहिए ।
(3) खाद्यय साग्रियो की व्यवस्था बाढ़ पूर्व ही कर लेना चाहिए जैसे-सतु, चुहा, गुडा
(4) विभिन्न रोगो से बचने हेतु दवा दत्यादि का प्रबंध होना चाहिए ।
(5) मकानो का निमार्ण नदी के किनारे नही करना चाहिए ।
(6) टॉर्च, पालिथिन एवं बास को अपने पास रखना चाहिएा
प्रश्न 4. बाढ़ नियंत्रण के लिए उपाय बताये?
उत्तर- बाढ़ नियंत्रण के निम्नलिखित उपायहैा
(1) नदी तटबंधो को मरम्मत करने का कार्य करना चाहिए ।
(2) नदी तटबंधो के ऊपर वृक्षारोपन का कार्य करना चाहिए
(3) नदियो को आपस में जोडने का कार्य करना चाहिए
(4) बाधो का नियमित समय पर जॉच करना चाहिए ।
Prakirtik aapda ewam prabandhan badh sukhar
प्रश्न 5. सुखे की स्थिति को परिभाषित करे?
उत्तर- औसत से कम वर्षा होने एवं जल स्तर के अधिक गहराई तक नीचे चले जाने से उत्पन्न समस्या सुखा कहलाती हैा सुखे के कारण पीने हेतु एवं फसलो की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध नही हो पता हैा सुखे के प्रमुख कारण भूमंडलीय ताप में वृद्धि हैा
प्रश्न 6. सुखाड़ के लिए जिम्मेवार कारको का वर्णन करें?
उत्तर- सुखाड़ के लिए जिम्मेवार कारक निम्न हैा
(1) वनस्पतिया की कटाई
(2) घरेलु इधन
(3) भूमंडलीय ताप में वृद्धि
(4) वर्षा जल का संग्रह नही करना ।
(5) अनियमित वर्षा
प्रश्न 7. सुखाड़ से बचाव के तरीकों उल्लेख करें?
उत्तर- सुखाड़ से बचाव का निम्न तरीका हैा
(1) अधिक संख्या में वनस्पति लगाना
(2) वर्षा जल का संचयन घरो के छतो के उपर, कुआ में, तलाबो में , नहरो में करना चाहिए ।
(3) वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना चाहिए
(4) नदियो को आपस में जोड़ने का कार्य करना
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. बिहार में बाढ़ की स्थिति का वर्णन करें?
उत्तर- बिहार राज्य के उत्तरी भागों में बाढ़ की समस्या प्रत्येक वर्ष होती है वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती है साथ ही जल के साथ मिट्टियो के गाद भी नदियो में जमा होने लगती है जिसके कारण नदी तल की गहराई में कमी होती है बिहार राज्य के दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, रवगडियॉ कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं समस्ती पुर जिलो में बाढ़ राज्य में कोशी नदी को शोक कहा जाता हैा क्योकि इस नदी के द्वारा प्रत्येक वर्ष बाद जैसी समस्या को जन्म दिया जाता हैा
पश्न 2. बाढ़ के कारणों एवं इसकी सुरक्षा संबंधी उपायो का विस्तृत वर्णन करें ।
उत्तर- बाढ़ के कारण निम्न हैा
(1) नदियो में अधिक मात्रा में वर्षा के कारण बाढ़ आती हैा
(2) वनस्पतियो की कटाई के कारण बाढ़ आती हैा
(3) कमजोर तटबंध के टुटने के कारण बाढ़ आती हैा
सुरक्षा संबंधी उपाये निम्न हैा
(1) नदियो के किनारे मकान नही बनाना चाहिए ।
(2) बाढ़ के बाद जल के निकलने की सुविधा होना चाहिए ।
(3) बाढ़ की सुचना सुन कर वहाँ के लोगों को खाली कर देना चाहिए ।
(4) मानवो को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए
(5) सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनो द्वारा राहत कार्य करना चाहिए
Prakirtik aapda ewam prabandhan badh sukhar
प्रश्न 3. सुखाड़ के कारणों एवं इसके बचाव के तरीको विस्तृत वर्णन करें?
उत्तर- सुखाड़ के निम्न कारण है।
(1) वर्षा में कमी
(2) वनस्पतियो की कटाई
(3) तापमान में वृद्धि
(4) सिंचाई में जल की अधिक बर्बादी
सुखाड़ के बचाव के निम्न कारण है।
(1) वर्षा जल को घरो के छतो के उपर, कुँआ में , नहरों में तालाबो एवं झीलो में सग्रह करना चाहिए ।
(2) वनस्पति वर्षा कराने में मदद करता है।
(3) मानव के द्वारा धरातलीय एवं भूमिगत जल का उपयोग करना चाहिए ।
(4) वायु-प्रदूषण के ऊपर नियंत्रण करना चाहिए ।
(5) नदियो के ऊपर बॉध बनाकर नदी जल को नहरो के द्वारा सुखा क्षेत्रो में विकास करना चाहिए ।
Read More – click here
Class 10th Hindi – click here
Class 10th Sanskrit – click here
YouTube Video – click here
Randhir kumar says
Apne group ne hamko bhi