Bihar Board Class 7 Hindi कबीर के दोहे (Kabeer Ke Dohe Class 7th Hindi Solutions) Text Book Questions and Answers
11. कबीर के दोहे
(कबीर)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. पठित पाठ के आधार पर निम्नांकित कथनों पर सही या गलत का निशान लगाइए ।
(क) प्रेम की भाषा बोलने वाला ही पंडित होता है । (सही)
(ख) निन्दा करने वालों को दूर रखना चाहिए । (गलत)
(ग) कोई भी बात सोच–समझकर बोलनी चाहिए । (सही)
(घ) सज्जन व्यक्ति टूटता जुड़ता रहता है जबकि दुर्जन व्यक्ति टूटता है तो फिर जुड़ता नहीं । (सही)
उत्तर – (क), (ग) और (घ) सही हैं। सिर्फ (ख) गलत है ।
प्रश्न 2. पठित पाठ में कौन-सा दोहा आपको सबसे अच्छा लगा और क्यों ?
उत्तर – पठित पाठ का प्रथम दोहा-काल्ह करे सो …… बहुरि करेगा कब ।” यह मुझे अच्छा लगा, क्योंकि इसमें कर्म के महत्त्व के विषय में बताया गया है। हमें हर काम समय पर करना चाहिए। समयानुसार काम करने से मन शांत रहता है, मन में किसी प्रकार की अकुलाहट नहीं रहती। दूसरी बात जीवन में सफलता की ऊँचाई को वही व्यक्ति छूता है जो समय पर काम पूरा कर लेता है। काम टालने वालों का जीवन सदा दुःखमय रहता है क्योंकि आलस्य के कारण उसे सफलता नहीं मिलती। यह जीवन क्षण भंगुर है इसलिए कोई काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए।
प्रश्न 3. हमें काम को कल के भरोसे क्यों नहीं टालना चाहिए?
उत्तर – एक कहावत है— ‘दीर्घसूत्री विनश्यति’ जो व्यक्ति काम को कल पर छोड़ देता है, उसका उद्देश्य कभी भी पूरा नहीं होता। इसलिए हर काम को अतिशीघ्र करना चाहिए, क्योंकि कल को किसने देखा है ? जब जीवन ही अस्थाई है तो कल पर भरोसा कैसे किया जा सकता है। ज्ञानीजन वर्तमान में जीते हैं और वर्तमान को भविष्य के लिए नहीं छोड़ते ।
प्रश्न 4. कबीर के उस दोहे का उल्लेख कीजिए, जिसमें सज्जन, साधुजन और सोने की तुलना एक ही संदर्भ में की गयी है ।
उत्तर : सोना, सज्जन, साधुजन, टूटे जुरै सौ बार ।
दुर्जन, कुंभ-कुम्हार के, एकै अका दरार ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. “कबीर के दोहे जीवनोपयोगी एवं व्यावहारिक शिक्षाओं से भरे पड़े हैं ।” पाठ के आधार पर इस कथन को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – पठित पाठ के दोहों में कबीर ने लोगों को जीवन की सच्चाई का बोध कराया है। मानव को किस प्रकार अपने दायित्व का सफलतापूर्वक पालन करना चाहिए, अपने- आप से संतुष्ट रहना चाहिए, किस प्रकार अपना विचार प्रकट करना चाहिए आदि के साथ-साथ सज्जन – दुर्जन में भेद और प्रेम के महत्त्व के विषय में अपना अनुभव बताया है। मानव जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएँ आती हैं। इन समस्याओं के समय कवीर के विचार अति उपयोगी सिद्ध होते हैं ।
प्रश्न 2. कबीर के दोहे का अध्ययन करने के पश्चात् उनके व्यक्तित्व के बारे में कल्पना कीजिए एवं लिखिए ।
संकेत : छात्र स्वयं करें।
कुछ करने को :
प्रश्न 1. कबीर की भाँति अन्य कवियों ने भी उपदेशात्मक दोहे लिखे हैं । उनके कुछ दोहों को साफ-साफ बड़े अक्षरों में लिखकर अपनी कक्षा में दीवार चिपकाइए ।
प्रश्न 2. ‘कबीर एक समाज सुधारक थे।’ इस विषय पर अपने शिक्षक, अभिभावक एवं सहपाठियों से चर्चा कीजिए ।
संकेत : इस खंड के प्रश्नों का उत्तर छात्र स्वयं तैयार करें ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply