1. किसी दर्पण से आप कितनी ही दूरी पर खड़े हों आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है–
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
2. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) वास्तविक
(B) आभासी
(C) वास्तविक तथा अभासी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. जब कोई वस्तु अनंत पर रहता है तो उत्तल लेंस द्वारा उसका प्रतिबिंब बनता है–
(A) फोकस तथा लेंस के बीच
(B) फोकस पर
(C) फोकस की दुगुनी दुरी पर
(D) फोकस और अनंत के बीच
4. मानव नेत्र जिस भाग पर प्रतिबिंब बनाते हैं, वह है–
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल
5. जो नेत्र निकट वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है–
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरादृष्टि दोष
(D) वर्णान्धता
6. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
7. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन–सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?
(A) I2R
(B) IR2
(C) V2I
(D) VI2
9. निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है–
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
10. चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है।
(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
12. विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा
13. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
14. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
15. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
16. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपचयन अभिक्रिया है
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(C) ऑक्सीकरण ( उपंचयन) अभिक्रिया है
(D) विघटन अभिक्रिया है
17. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
19. इनमें से कौन दुर्बल अम्ल है?
(A) HCl
(B) H2SO4
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) HNO3
20. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथायल औरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला
21. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
22. कौन-सी धातु जल में डालने पर तैरने लगती है ?
(A) पोटाशियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम
(D) निकेल
23. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है?
(A) Ca (HCO3)2
(B) Ca(OH)2
(C) Na(OH)
(D) Na (HCO3)
24. –CHO अभिक्रिया मूलक को कहते हैं—
(A) एल्डिहाइड
(B) एल्कोहल
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) इनमें से सभी
26. एल्काइन का सामान्य सूत्र हैं—
(A) CnH2n
(B) CnH2n – 1
(C) C2nH2n + 2
(D) CnH2n – 2
27. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
28. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) इनमें से कोई नहीं
29. कूटपाद किसमें पाया जाता है?
(A) पैरमिशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
30. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती हैं—
(A) कोशिकाद्रव्य में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) हरित लवक में
(D) केंद्रक में
31. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
32. मस्तिष्क उत्तरदायी है—
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन के लिए
(C) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी।
33. ग्वाइटर अथवा घेघा होता है—
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी
(C) रक्त की कमी
(D) मोटापा से
34. इन्सुलीन की कमी से होता है—
(A) घेंघा
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं
35. द्विखण्डन होता है—
(A) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
36. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है?
(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय
37. हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है?
(A) द्विखण्डन
(B) मुकुलन
(C) लैंगिक जनन
(D) इनमें सभी
38. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
39. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
(A) हरे पौधे
(B) नील हरित शैवाल
(C) जंगली जानवर
(D) फूल और पत्ते
40. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा से उत्पन्न वैश्विक ऊष्मन (Global warming) की प्रक्रिया कहलाती है—
(A) ग्रीन हाउस प्रभाव
(B) दहन
(C) ऊर्जा प्रबंधन
(D) इनमें से कोई नहीं
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply