1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा–
(A) वास्तविक है
(B) आभासी और सीधा है
(C) वास्तविक और सीधा
(D) अभासी और उल्टा है
2. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) तिरछी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
3. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी. हो तो उसकी फोकस दूरी होगी–
(A) 40 सेमी.
(B) 30 सेमी.
(C) 20 सेमी.
(D) 10 सेमी.
4. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बलयाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
5. दूर–दृष्टिवाली आँखें साफ–साफ देख सकती हैं–
(A) दूर की वस्तुओं को
(B) निकट की वस्तुओं को
(C) बड़ी वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
6. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) बैंगनी
7. विद्युत धारा का SI मात्रक है।
(A) वोल्ट
(B) कुलॉम
(C) वाट
(D) एम्पियर
8. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मीटर
9. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है–
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
10. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है–
(A) ओस्टैंड
(B) टेसला
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र–
(A) शून्य होता है
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(C) इनके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है
12. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं–
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) एमीटर
(D) मोटर
13. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी है–
(A) O2
(B) NH3
(C) CO2
(D) N2
14. ऊर्जा के सभी रूप में अनन्त स्रोत किसे माना जाता है ?
(A) कोयला
(B) जल
(C) सूर्य
(D) परमाणु
15. 2Mg + O2 → 2MgO यह रासायनिक समीकरण किस प्रकार का है?
(A) कंकाली रासायनिक समीकरण
(B) संतुलित रासायनिक समीकरण
(C) ऊष्माशोषी रासायनिक अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया
16. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
17. रासायनिक अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O में H2 का क्या होता है?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) संयोजन
(D) विघटन
18. वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घुलकर किस प्रकार के आयन देते हैं?
(A) हाइड्राक्सिल आयन (OH–)
(B) हाइड्रोजन आयन (H+)
(C) हाइड्रोनियम आयन (H3O+)
(D) इनमें से कोई नहीं
19. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि–
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
20. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है?
(A) 4.0 से 4.8
(B) 5.0 से 5.8
(C) 6.0 से 6.8
(D) 7.0 से 7.8
21. कौन–सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है?
(A) मरकरी (पारा)
(B) ब्रोमीन
(C) सल्फर
(D) सोडियम
22. इनमें से कौन–सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) सिल्कॉन
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) मरकरी
23. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है?
(A) क्रोमियम लेपन द्वारा
(B) एनोडीकरण द्वारा
(C) पेंट करके
(D) यशद लेपन द्वारा
24. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
25. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते हैं?
(A) एलर्नाल
(B) कीटोन
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) इनमें से कोई नहीं
26. अक्रिय तत्त्व कौन हैं?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
27. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
28. निम्न में कौन–सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है?
(A) डायरिया
(B) टी०बी०
(C) निमोनिया
(D) (B) एवं (C) दोनों
29. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
(A) 120mm Hg
(B) 150mm Hg
(C) 90mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं ।
30. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है।
(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी
31. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है–
(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
32. ऑक्सीन हैं–
(A) एक हार्मोन
(B) वसा
(C) इन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
33. पुष्प में परागकण कहाँ बनते हैं?
(A) पुंकेसर में
(B) स्त्रीकेसर में
(C) पंखुड़ी (दल) में
(D) बाह्यदल में
34. अंडाणु निषेचित होता है
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अंडाशय से ।
35. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया?
(A) चार्ल्स डारबिन
(B) रोबर्ट हूक
(C) जे० सी० बोस०
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
36. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(A) डी डी टी
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन एक ‘ भूमिगत जल’ का उदाहरण है?
(A) नदी
(B) कुआँ
(C) तालाब
(D) समुद्र
39. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) वायु
(B) जल
(C) मिट्टी
(D) जीवधारी
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply