1. उपनिषद् किसका सिद्धांत प्रकट करता है?
(A) पुराण का
(B) दर्शन का
(C) ईश्वर का
(D) आत्मा का
2. किसकी विजय नहीं होती है?
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों की
3. भारतभूमि का गान कौन करते हैं?
(A) दानवगण
(B) मूर्ख लोग
(C) नेता लोग
(D) देवतागण
4. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं?
(A) ईश्वर
(B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी
5. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में कितने श्लोक है?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 6
6. ‘विदुरनीति’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) चाणक्य
(B) मनु
(C) वाल्मीकि
(D) विदूर
7. रामचन्द्र जी ने ‘शोभने’ संबोधन का प्रयोग किसके लिए किया है?
(A) लक्ष्मण के लिए
(B) तपस्वियों के लिए
(C) गंगा के लिए
(D) सीताजी के लिए
8. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
9. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है?
(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन
10. रामप्रवेश राम कहाँ के पुस्तकालयों में पुस्तकों को आत्मसात् किया?
(A) विद्यालय
(B) महाविद्यालय
(C) गाँव
(D) नगर
11. कर्मवीर कौन था?
(A) राम प्रवेश राम
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर
12. ‘व्याघ्रपथिककथा’ पाठ कहाँ से लिया गया है?
(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) भारत महिमा
(D) अलसकथा
13. ‘हितोपदेश’ के रचयिता कौन हैं?
(A) नारायण पण्डित
(B) विष्णुशर्मा
(C) चाणक्य
(D) विद्यापति
14. सूर्यपुत्र कौन है?
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) कर्ण
(D) लक्ष्मण
15. ‘महत्तरां भिक्षा याचे’ यह किसकी उक्ति है?
(A) कर्ण की
(B) शल्य की
(C) शक्र की
(D) इनमें से कोई नहीं
16. “ मीमांसादर्शन” के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) पराशर
(C) गौतम
(D) जैमिनी
17. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की ?
(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन
18. पटना का पुराना नाम क्या है?
(A) पुष्पपुर
(B) पटना साहिब
(C) पटना
(D) पर्वतपुर
19. कौमुदी महोत्सव किस अवसर पर दिखाई पड़ती है?
(A) छठ
(B) दुर्गापूजा
(C) वसंतपंचमी
(D) गणेशपूजा
20. क्षमाराव ने किसकी रचना की ?
(A) मधुराविजयम्
(B) ग्रामज्योति
(C) शंकररचितम्
(D) नीतिश्लोक
21. विजय भट्टारिका किसकी पत्नी थी ?
(A) चन्द्रादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रकिशोर
(D) चन्द्रशेखर
22. ‘गार्गी’ किनके सभा में विदुषी थी?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) जनक
(D) दशरथ
23. शिक्षा संस्कार कितने हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
24. सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें कोई नहीं
25. स्वामी दयानंद के गुरु कौन थे?
(A) महानन्द
(B) कबीरदास
(C) बिरजानन्द
(D) शंकर
26. कौन हिन्दू समाज से तिरस्कृत होकर धर्म परिवर्तन कर रहा था?
(A) दरिद्र
(B) दलित
(C) विधवा
(D) कुलीन
27. अशांति किसके विनाश का कारण है?
(A) मानवता
(B) लड़कपन
(C) बूढ़ापा
(D) युवा
28. गीत गोविन्दम् के रचयिता कौन हैं?
(A) कालिदास
(B) तुलसीदास
(C) जयदेव
(D) सूर्यदेव
29. ‘अ + ए’ के मिलने से नया वर्ण क्या होगा ?
(A) ओ
(B) औ
(C) ए
(D) ऐ
30. ‘उप’ उपसर्ग से कौन–सा शब्द बनेगा ?
(A) उपगच्छति
(B) उद्धार
(C) उद्गम
(D) उपुल
31. ‘नि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) निराकरण
(B) निषेध:
(C) नीरज
(D) नील
32. ‘मात्राज्ञा’ का संधि–विच्छेद क्या होगा ?
(A) मात्र + आज्ञा
(B) माता + ज्ञा
(C) मातृ + आज्ञा
(D) मातृ + ज्ञा
33. ‘शिव + उपासकः’ की संन्धि क्या होगी ?
(A) शिवोपासकः
(B) शिवापासक:
(C) शिवुपासक:
(D) शिवूपासक:
34. ………. भोजनं कृतम्। वाक्य के रिक्त स्थान में कौन–सा पद होगा?
(A) मह्यम्
(B) मम
(C) माम्
(D) मया
35. ‘तादर्थ्ये चतुर्थी’ का उदाहरण कौन है?
(A) मुक्तये हरिं भजति
(B) अग्नये स्वाहा
(C) वस्त्रं ददाति
(D) इन्द्राय वषट्
36. बहुव्रीहि समास का उदाहरण कौन सा है?
(A) घनश्यामः
(B) लम्बोदरः
(C) पञ्चगङ्गम्
(D) अधिहरि
37. ‘कुमारसम्भवः’ कौन–सा समास है?
(A) तत्पुरुषः
(B) अव्ययीभावः
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
38. ‘लता’ शब्द के चतुर्थी एकवचन का रूप कौन–सा है?
(A) लतया
(B) लतायाः
(C) लतायै
(D) लतानाम्
39. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है ?
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितु:
(D) पितरि
40. ‘भव’ किस लकार का रूप है?
(A) लङ्
(B) लट्
(C) लोट्
(D) लृट्
41. ‘दास्यति’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लृट्
(C) लोट्
(D) लिङ्
42. ‘भवनीयम्’ में कौन–सा प्रत्यय है?
(A) तव्य
(B) अनीयर्
(C) क्त
(D) शतृ
43. ‘गम् + तुमुन्’ के योग से कौन–सा शब्द बनेगा ?
(A) गमतुम्
(B) गमितुम्
(C) गेतुम्
(D) गन्तुम्
44. ‘लघुतरम्’ में कौन–सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) मयट्
(B) तरप्
(C) तमप्
(D) इष्ठन्
45. ‘लघु+तरप्’ से कौन–सा शब्द बनेगा?
(A) लघुता
(B) लघुतरम्
(C) लघुत्व
(D) लघिमा
46. ‘युवति:’ शब्द में कौन–सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) उङ्
47. ‘अज + टाप्’ के योग से कौन-सा शब्द बना है ?
(A) अजा
(B) अज:
(C) अजम्
(D) अजान
48. ‘महौषधम्’ का संधि–विच्छेद क्या होगा?
(A) महा + षधम्
(B) महौ + षधम्
(C) महा + औषधम्
(D) महौष + धम्
49. ‘अधि’ उपसर्ग से कौन–सा शब्द बनेगा ?
(A) आराम
(B) अध्यात्म
(C) आत्मा
(D) अभिमान
50. ‘अशान्ति:’ किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) नञ
(D) अव्ययीभाव
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply