9. सुदामा चरित
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘सुदामा चरित’ शीर्षक कविता में सुदामाजी पत्नी द्वारा दी हुई चावल की पोटली को कहाँ रखे थे?
(A) पैकेट में
(B) काँख में
(C) झोला में
(D) चटाई में
2. कृष्णजी के बाल–सखा सुदामाजी क्या करते थे?
(A) भिक्षा माँगकर भोजन करते थे
(B) फैक्ट्री में काम करते थे
(C) दुकानदार थे
(D) यह किसान थे
3. ‘आगे चना गुरु मात दिये ते लये तुम चाबि, हमें नहीं दीने’– यह उक्ति किसकी है?
(A) कृष्ण की
(B) सुदामा की
(C) द्वारपाल की
(D) गुरु की
4. ‘सुदामा चरित’ शीर्षक कविता किससे हमारा परिचय कराती है ?
(A) प्राचीन गद्य से
(B) हिन्दी के आधुनिक रूप से
(C) आधुनिक गद्य से
(D) खड़ी बोली हिन्दी के अतीत से
5. श्रीकृष्ण किनके पाँव को अपने अश्रुजल से धो दिये ?
(A) राधिका कें
(B) प्रेमिका के
(C) मित्र सुदामा के
(D) रुक्मिणी के
6. ‘उपानह’ का अर्थ होता है—
(A) उपग्रह
(B) जूता
(C) कुर्त्ता
(D) गंजी
7. ‘जदुवंश–मनि’ किन्हें कहा गया है?
(A) जरासंध को
(B) कंस को
(C) कृष्ण को
(D) शिशुपाल को
8. कृष्ण ने किससे कहा कि “चोरी की बानि में हौंजु प्रबीने”?
(A) राधा से
(B) सुदामा से
(C) श्रीदामा से
(D) बलभद्र से
9. श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैर किससे धोए ?
(A) गंगा जल से
(B) नैनों के जल से
(C) जल से
(D) दूध से
10. नरोत्तमदास हैं–
(A) कवि
(B) कहानीकार
(C) उपन्यासकार
(D) निबंधकार
11. ‘पंगा’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) धोती
(B) कमीज
(C) पगड़ी
(D) पायजामा
12. किनको अपनी दरिद्रता पर क्षोभ था ?
(A) सुदामाजी की पत्नी को
(B) कृष्णजी को
(C) भिखारी को
(D) द्वारपाल को
13. ‘सुदामा चरित’ शीर्षक कविता किस भाषा में लिखी गयी है?
(A) उड़िया में
(B) ब्रजभाषा में
(C) पंजाबी में
(D) नेपाली में
14. “ पूछत पाँड़े फिरें सबसों पर, झोंपरि को कहुँ खोज न पायौ ।” – यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) सुदामा चरित
(B) पीपल
(C) कर्मवीर
(D) झाँसी की रानी
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply