8. दीदी की डायरी
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. माँ को मलेरिया हो जाने पर खाना किसने बनाया ?
(A) दीदी ने
(B) भैया ने
(C) संजू ने
(D) नीतू ने
2. ‘दीदी की डायरी’ शीर्षक पाठ में किसके जादू के करिश्मे को देख संजू मचल गई?
(A) दीदी के
(B) विमला के
(C) नीतू के
(D) अंजू के
3. ‘दीदी की डायरी’ में 3 जनवरी, 97 का दिन कैसा रहा?
(A) पढ़ने का
(B) लिखने का
(C) पिकनिक का
(D) काम करने का
4. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली’?
(A) दीदी से
(B) माँ से
(C) दादी से
(D) भाभी से
5. ‘दीदी की डायरी’ हिन्दी गद्य की कैसी विधा है?
(A) पुरानी विधा
(B) नयी विधा
(C) प्राचीनतम विधा
(D) वैदिककालीन विधा
6. ‘संजू’ स्वभाव से कैसी है?
(A) गुस्सैल
(B) रोनी
(C) हँसमुख
(D) मजाकिया
7. ‘सत्य के प्रयोग’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(A) लालबहादुर शास्त्री
(B) महात्मा गाँधी
(C) पंडित नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
8. किसे किताब पढ़ने का शौक है ?
(A) मंजू को
(B) मनु को
(C) संजू को
(D) मानस को
9. “भैंस से दूध लेना है या कशीदाकारी करवानी है।” किसने कहा ?
(A) खरीदार ने
(B) मालिक ने
(C) नौकर ने
(D) दही वाली ने
10. संजू की किस सहेली की शादी बचपन में ही कर दी गयी ?
(A) दीपा की
(B) शिखा की
(C) अंकिता की
(D) नीलू की
11. संजू ने दीदी की डायरी के जो पृष्ठ पढ़े वे किस महीने के थे?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) जनवरी
(D) फरवरी
12. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किस महापुरुष से मिली ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से
(B) बापू से
(C) नेहरू से
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल से
13. आठवीं कक्षा में पढ़ती है–
(A) अंजू
(B) मंजू
(C) संजू
(D) इनमें से कोई नहीं
14. संजू पिकनिक मनाने गयी—
(A) 4 जनवरी, 97
(B) 3 जनवरी, 97
(C) 5 जनवरी, 97
(D) 8 जनवरी, 97
15. किताबें पढ़ने का शौक है—
(A) बालगोबिन भगत को
(B) हामिद को
(C) कसारा को
(D) संजू को
16. किसने हठ करते हुए कहा कि–”दीदी अपनी डायरी दिखा दो ना” ?
(A) सईदा
(B) नीलू
(C) विमला
(D) संजू
17. स्कूल में संजू को कैसी पुस्तक की तलाश रहती थी?
(A) चटपटी पुस्तक की
(B) विज्ञान की पुस्तक की
(C) गणित की पुस्तक की
(D) इतिहास की पुस्तक की
18. ‘तोतो–चान’ नामक पुस्तक में किसकी कहानी है?
(A) नेपाली लड़की की
(B) जापानी लड़की की
(C) पहाड़ी लड़की की
(D) राजस्थानी लड़की की
19. संजू को उसके जन्मदिन पर क्या उपहार मिलता है?
(A) कपड़ा
(B) मिठाई
(C) पुस्तक
(D) कलम
20. ‘दीदी की डायरी’ शीर्षक पाठ में, 4 जनवरी, 97 को कौन दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
21. ‘दीदी की डायरी’ शीर्षक पाठ में, कक्षा में चुपचाप कौन बैठी रहती थी ?
(A) सईदा
(B) नीलू
(C) मंजु
(D) विमला
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply