8. झाँसी की रानी
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. किसे वीर शिवाजी की कहानियाँ जवानी याद थीं?
(A) लक्ष्मीबाई को
(B) दुर्गाबाई को
(C) अहिल्याबाई को
(D) शकुंतला बाई को
2. ‘झाँसी की रानी’ कविता किससे हमारा ओजपूर्ण साक्षात्कार कराती है
(A) गुलामी से
(B) जीवन वृत्त, संघर्ष और विद्रोह से
(C) बहादुरी से
(D) आजादी से
3. ‘घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी’ किस कविता की पंक्ति है ?
(A) झाँसी की रानी
(B) तू जिन्दा है तो…….
(C) खुशबू रचते हैं हाथ
(D) कर्मवीर
4. झाँसी की रानी के बचपन का नाम क्या था?
(A) तीरनबाई
(B) लीलाबाई
(C) लक्ष्मीबाई
(D) अहिल्याबाई
5. सुभद्रा कुमारी चौहान लिखित कविता का नाम है–
(A) पीपल
(B) झाँसी की रानी
(C) कर्मवीर
(D) सुदामा चरित
6. कानपुर के नाना की मुँहबोली बहन कौन थी ?
(A) अहिल्याबाई
(B) लक्ष्मीबाई
(C) तीजनबाई
(D) जोधाबाई
7. ‘चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी’– यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) कर्मवीर
(B) बच्चे की दुआ
(C) झाँसी की रानी
(D) सुदामा चरित
8. बुंदेलों हरबोलों के मुँह से किसकी कहानी सुनी थी ?
(A) भगत सिंह की
(B) सुभाष चंद्र बोस की
(C) लक्ष्मीबाई की
(D) अहिल्याबाई की
9. जिसका कोई देखभाल करने वाला नहीं होता है उसे कहते हैं—
(A) लावारिस
(B) उत्तराधिकारी
(C) संतान
(D) सेवक
10. पुरानी तलवार कब चमक उठी?
(A) सन् सत्तर में
(B) सन् चालीस में
(C) सन् सत्तावन में
(D) सन् पच्चपन में
11. ‘वीर शिवाजी की गाथाएँ उसको याद जवानी थी’– काव्य पंक्ति है
(A) झाँसी की रानी
(B) ‘पीपल’ से
(C) ‘कर्मवीर’ से
(D) ‘ बिहारी के दोहे’ से
12. झाँसी की रानी ने लड़ाई लड़ी—
(A) औरंगजेब से
(B) शाहजहाँ से
(C) अकबर से
(D) अंग्रेजों से
13. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अविस्मरणीय अध्याय है
(A) 1857 ई. की क्रांति
(B) 1765 ई. की क्रांति
(C) 1526 ई. की क्रांति
(D) 1757 ई. की क्रांति
14. पेशवा कहाँ कैद थे?
(A) हरियाणा में
(B) बिहार में
(C) लखनऊ में
(D) बिठूर में
15. “नाना के संग पढ़ती थी वह नाना के संग खेली थी,
बरछी ढाल कृपाण कटारी उसकी यही सहेली थी”– यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?
(A) सुदामा चरित
(B) खुशबू रचते हैं हाथ
(C) पीपल
(D) झाँसी की रानी
16. कई सौ मील पार कर झाँसी की रानी कहाँ आई ?
(A) पटना
(B) कालपी
(C) बनारस
(D) लखनऊ
17. चित्रा ने किसे पाया?
(A) अर्जुन को
(B) भीम को
(C) कर्ण को
(D) दुर्योधन को
18. 1857 ई. की क्रांति के समय झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की उम्र कितनी थी?
(A) इक्कीस वर्ष
(B) बीस वर्ष
(C) बाईस वर्ष
(D) तेईस वर्ष
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply