7. खुशबू रचते हैं हाथ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कौन कविता वंचित लोगों के समृद्ध अवदान की संवेदनशीलता को रेखांकित करती है?
(A) झाँसी की रानी
(B) बिहारी के दोहे
(C) पीपल
(D) खुशबू रचते हैं हाथ
2. ‘खूशबू रचते हैं हाथ’ शीर्षक कविता में श्रमिक कैसी परिस्थितियों में रह रहे हैं?
(A) स्वच्छ जगह
(B) शहर के बीचो–बीच
(C) गंदगी के बीच
(D) गाँव के बाहर
3. ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ शीर्षक कविता में किस लघु उद्योग का वर्णन है
(A) पटाखा
(B) फुलझड़ी
(C) पापड़
(D) अगरबत्ती
4. केवड़ा, गुलाब, खस, रातरानी आदि नाम होते हैं–
(A) मिठाइयों के
(B) फलों के
(C) सब्जियों के
(D) अगरबत्तियों के
5. ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ साहित्य की कौन–सी विधा है?
(A) कहानी
(B) नाटक
(C) कविता
(D) निबंध
6. अगरबत्ती बनाने वाले लोगों पर लिखी गयी कविता है–
(A) पीपल
(B) तू जिन्दा है तो
(C) बच्चे की दुआ
(D) खुशबू रचते हैं हाथ
7. “उभरी नसोंवाले हाथ घिसे नाखूनोंवाले हाथ पीपल के पत्ते–से नए–नए हाथ”– यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) झाँसी की रानी
(B) सुदामा चरित
(C) खुशबू रचते हैं हाथ
(D) बच्चे की दुआ
8. खुबसूरत और न्यायप्रिय व्यवस्था के निर्माण में किसकी भूमिका अहम् होती है?
(A) मेहनत की
(B) शिक्षा और संघर्ष की
(C) संघर्ष की
(D) शक्ति की
9. दुनिया की सारी गंदगी के बीच दुनिया की सारी………. रचते रहते हैं हाथ।
(A) खुशबू
(B) बदबू
(C) परेशानी
(D) वीरानी
10. ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं?
(A) शंकर शैलेन्द्र
(B) बिहारी
(C) अरूण कमल
(D) कबीरदास
11. ‘जख्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) दर्द
(B) ऐंठन
(C) घाव
(D) जकड़न
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply