6. पीपल
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘पीपल’ शीर्षक कविता के रचनाकार कौन हैं?
(A) शंकर शैलेन्द्र
(B) अरूण कमल
(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(D) नरोत्तमदास
2. ‘पीपल’ कविता किससे परिचय कराती है?
(A) प्रकृति के विविध रूपों से
(B) अपनों से
(C) पशु–पक्षियों से
(D) पड़ोसी से
3. ‘पीपल’ कहाँ खड़ा है?
(A) पहाड़ के पास
(B) मंदिर के पास
(C) ऊँचे टीले के पास
(D) निर्झर के पास
4. ‘पीपल’ शीर्षक कविता में किसका वर्णन है ?
(A) शहर के सौन्दर्य का
(B) गाँव के सौन्दर्य का
(C) वन्य प्रांत के सौन्दर्य का
(D) कस्बा के सौन्दर्य का
5. ‘गोपाल सिंह नेपाली’ रचित कविता का नाम है–
(A) बरगद
(B) पीपल
(C) आम
(D) नीम
6. ‘जल के ऊपर उठता मृणाल फुनगी पर खिलता कमल लाल’ पंक्ति किस कविता से है?
(A) पीपल
(B) बच्चे की दुआ
(C) झाँसी की रानी
(D) कर्मवीर
7. ‘पीपल’ के किस भाग में पंछी और गिलहरियों के घर है?
(A) फुनगी पर
(B) तने पर
(C) कोटर पर
(D) जड़ में
8. पावस की फुहार पड़ने पर किसके सितार बज़ उठते हैं?
(A) योगी के
(B) साधु के
(C) पंछी के
(D) नर्त्तकी के
9. कमल की कोमल डंठल को कहते हैं–
(A) मृणाल
(B) मराल
(C) तमाल
(D) फुनगी
10. पाठ्यपुस्तक में ‘पीपल’ शीर्षक पाठ क्या है?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) एकांकी
(D) रेखाचित्र
11. प्रकृति चित्रण किसकी उल्लेखनीय विशेषता है?
(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) छायावाद
(D) रीतिकाल
12. “निर्झर के पास पीपल सुनता रहता कलकल–छलकल” यह पंक्ति किसके द्वारा रचित है?
(A) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) नरोत्तम दास
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
13. किसके पास खड़ा हो पीपल कलकल–छलछल सुनता रहता है?
(A) नदी
(B) निर्झर
(C) पहाड़
(D) वन
14. कविता है—
(A) हौसले की उड़ान
(B) दीनबन्धु निराला
(C) विक्रमशिला
(D) पीपल
15. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता है—
(A) प्रकृति चित्रण
(B) यथार्थ चित्रण
(C) श्रमिक वर्ग की वकालत
(D) वसंत ऋतु की विशेषता
16. ‘पीपल’ पाठ की विधा है—
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) डायरी
(D) कविता
17. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते का आकार है—
(A) गोल
(B) लम्बा
(C) त्रिकोण
(D) पतला
18. बुलबुल गाती रहती है
(A) रह–रह
(B) चह–चह
(C) बह–बह
(D) चीं–चीं
19. ऊँचे टीले से वसुधा पर क्या झरती है ?
(A) दूध
(B) नदी
(C) घी
(D) निर्झरिणी
20. ‘पीपल’ शीर्षक कविता में पक्षी तरु पर क्या खाता है?
(A) फल
(B) पत्ता
(C) तना
(D) फूल
21. ‘पीपल’ शीर्षक कविता में पीपल वृक्ष के समक्ष क्या सक्रिय हैं ?
(A) पेड़, झरने
(B) नदी, चिड़िया
(C) ऋतुएँ, दिवस चक्र
(D) इनमें से सभी
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply