5. अशोक का शस्त्र–त्याग
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘अशोक का शस्त्र–त्याग’ शीर्षक पाठ में किसने कहा जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेंगे अहिंसा ही मेरा धर्म होगा’?
(A) पद्मा ने
(B) कलिंग महाराज ने
(C) सम्राट अशोक ने
(D) गुप्तचर ने
2. अशोक और सभी सरदार कैसे वस्त्र धारण किए हुए हैं?
(A) हरा
(B) नीला
(C) उजला
(D) पीला
3. शस्त्र–त्याग के बाद अशोक ने कौन–सा धर्म अपनाया?
(A) जैन धर्म
(B) पारसी धर्म
(C) ब्राह्मण धर्म
(D) बौद्ध धर्म
4. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार–प्रसार किसने किया?
(A) आर्यभट्ट
(B) अतिश दीपंकर
(C) शांतिरक्षित
(D) हरिभद्र
5. ‘अशोक का शस्त्र–त्याग’ शीर्षक एकांकी में किसके महत्त्व पर प्रकाश डाला गया है?
(A) हिंसा के महत्व पर
(B) अहिंसा के महत्व पर
(C) अशांति के महत्व पर
(D) मारे गये व्यक्तियों के महत्व पर
6. चार साल से युद्ध के पश्चात् कौन जीता नहीं जा सका?
(A) मधुबनी
(B) पाटलिपुत्र
(C) कलिंग
(D) वैशाली
7. ‘अशोक का शस्त्र–त्याग’ के लेखक का क्या नाम है?
(A) शंकर शैलेन्द्र
(B) फणीश्वर नाथ रेणु
(C) वंशीधर श्रीवास्तव
(D) कामता प्रसाद सिंह ‘काम’
8. कलिंग महाराज की कन्या का नाम क्या है?
(A) पद्मा
(B) पद्मावती
(C) लीला
(D) लीलावती
9. फेंक कर चलाये जाने वाले हथियार को कहते हैं—
(A) अस्त्र
(B) शस्त्र
(C) आग्नेयास्त्र
(D) लाठी
10. ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ किसने कहा?
(A) अकबर ने
(B) अशोक ने
(C) चाणक्य ने
(D) औरंगजेब ने
11. कितने साल के युद्ध के बाद भी कलिंग नहीं जीता जा सका ?
(A) छ: साल
(B) दो साल
(C) पाँच साल
(D) चार साल
12. ‘स्वयं पकड़ में आना’ का अर्थ है–
(A) आत्म परिवर्तन का
(B) आत्मसमर्पण का
(C) आत्मघात का
(D) आत्महत्या का
13. ‘मैं स्त्रियों पर शस्त्र नहीं चलाऊँगा’ किसने कहा ?
(A) सेना ने
(B) अशोक ने
(C) पुलिस ने
(D) चन्द्रगुप्त ने
14. कलिंग दुर्ग खुलने पर किसकी सेना बाहर निकलती है ?
(A) पुरुषों की
(B) स्त्रियों की
(C) यक्षों की
(D) किन्नरों की
15. ‘मै स्त्री–वध नहीं करूँगा’ यह पंक्ति किसने कही ?
(A) पद्मा ने
(B) सैनिक ने
(C) सेनापति ने
(D) अशोक ने
16. ‘कलिंग संबंधित है—
(A) रानी लक्ष्मीबाई से
(B) पद्मा से
(C) अशोक से
(D) इनमें से किसी से नहीं
17. चार साल चला–
(A) कलिंग का युद्ध
(B) बक्सर युद्ध
(C) प्लासी युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
18. सैनिकों को तलवार फेंकने का आदेश किसने दिया?
(A) अशोक ने
(B) पद्मा ने
(C) लक्ष्मीबाई ने
(D) सेनापति ने
19. पद्मा का संबंध है–
(A) बक्सर की लड़ाई से
(B) 1957 की क्रांति से
(C) कलिंग युद्ध से
(D) प्लासी की लड़ाई से
20. “मुझे अपने पिता का बदला लेना है”—यह किसने कहा ?
(A) सलमा ने
(B) पद्मा ने
(C) अशोक ने
(D) सैनिक ने
21. दूसरे दिन प्रात:काल सम्राट अशोक के पास कौन है?
(A) उनका पुत्र
(B) उनका सेनापति
(C) उनका दरबारी
(D) उनका भाई
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply