4. ठेस
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. खेती–बारी के समय गाँव के किसान किसकी गिनती नहीं करते थे?
(A) हरचन की
(B) सिरचन की
(C) भुखन की
(D) शिवलोचन की
2. ‘तुम्हारी भाभी नाखून से खॉटकर तरकारी परोसती है— किसने कहा ?
(A) मानू ने
(B) बड़ी भाभी ने
(C) सिरचन ने
(D) चाची ने
3. ‘ठेस’ शीर्षक कहानी में सिरचन क्या था?
(A) कामचोर था
(B) वकील था
(C) चिकित्सक था
(D) कारीगर था
4. आज नेनू मथ रही थी, तो तुम्हारी याद आई’– किसने कहा?
(A) लेखक की माँ
(B) लेखक की दादी
(C) मानू दीदी
(D) काकी
5. ‘ठेस कहानी में किस दिन चिक की पहली पाँति में सात तारे जगमगा उठे, सात रंग के ?
(A) पहले दिन
(B) दूसरे दिन
(C) तीसरे दिन
(D) चौथे दिन
6. गाँव के लोग सिरचन को क्या समझते हैं?
(A) बीमार
(B) बेगार
(C) निकम्मा
(D) लड़ाकू
7. ‘पंचानन्द चौधरी’ किस टोली के थे?
(A) वैश्य टोली के
(B) राजपूत टोली के
(C) ब्राह्मण टोली के
(D) कायस्थ टोली के
8. सिरचन को बुलाने से पहले लेखक किससे पूछ लेते थे?
(A) दीदी से
(B) चाची से
(C) भाभी से
(D) माँ से
9. गाँव के किसान सिरचन को क्या समझते थे?
(A) चटोर
(B) मूर्ख
(C) बातूनी
(D) परिश्रमी
10. ‘ठेस’ कहानी का नायक है–
(A) सिरचन
(B) देवचन्द
(C) मदन
(D) सोहन
11. दूसरे दिन किसकी पहली पंक्ति में सात तारे जगमगा उठे?
(A) शीतलपाटी के
(B) मोढ़े की
(C) चिक की
(D) छतरी की
12. मझली भाभी सिरचन के सूप में क्या फेंक कर चली गई?
(A) पत्थर
(B) कंकड़
(C) रसगुल्ला
(D) बुंदिया
13. कविता नहीं है–
(A) झाँसी की रानी
(B) बच्चे की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) ठेस
14. मिथिलांचल की लोकसंस्कृति का प्रभावी वर्णन है—
(A) ठेस में
(B) बालगोबिन भगत
(C) विक्रमशिला
(D) इनमें से किसी में नहीं
15. ‘ठेस’ कहानी में कहाँ की लोकसंस्कृति का प्रभावी वर्णन है ?
(A) भोजपुर
(B) मिथिलांचल
(C) मगध
(D) नेपाल
16. सिरचन ने किसे बेपानी कर दिया ?
(A) पंचानंद चौधरी के बड़े लड़के को
(B) पंचानंद चौधरी के छोटे लड़के को
(C) पंचानंद चौधरी के नौकर को
(D) पंचानंद चौधरी के मुंशी को
17. सिरचन को घी की डाड़ी (खखोरन) के साथ क्या पसंद है?
(A) चूड़ा
(B) चीनी
(C) चना
(D) नमक
18. ‘सिरचन जाति का ……… है–
(A) वैश्व
(B) कहार
(C) ब्राह्मण
(D) कारीगर
19. सिरचन को लोग समझते हैं–
(A) चटोर
(B) बहादुर
(C) बेईमान
(D) नेता
20. ‘ठेस’ कहानी का पात्र है–
(A) हामिद
(B) बालगोबिन भगत
(C) सिरचन
(D) इनमें से कोई नहीं
21. ‘ठेस’ शीर्षक कहानी में माँ किस कार्य में व्यस्त थी?
(A) झाड़ू देने में
(B) बरतन धोने में
(C) चावल साफ करने में
(D) पकवान बनाने में
22. मानू स्टेशन पर सिरचन को किस चीज का दाम देने लगी?
(A) मोहर छापवाली धोती का
(B) कुर्ता का
(C) पायजामा का
(D) जूता का
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply