3. हुंडरू का जलप्रपात
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘अबरक और कोयला खदानों’ का वर्णन किस पाठ में किया गया है ?
(A) हुंडरू का जलप्रपात
(B) ठेस
(C) विक्रमशिला
(D) अशोक का शस्त्र–त्याग
2. ‘स्वर्णरेखा नदी’ राँची, धनबाद, सिंहभूम एवं वालासोर जिलों से होकर कहाँ मिलती है?
(A) सागर में
(B) महासागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) गुफा में
3. ‘दानी दान करता है तो गुमान करता है, पर युग–युग से न जाने कितना पानी यह पहाड़ दान कर चुका, पर इसको कोई अभिमान नहीं है’— किस पाठ से संबंधित है?
(A) दीनबन्धु निराला
(B) हुंडरू का जलप्रपात
(C) चिकित्सा का चक्कर
(D) ईदगाह
4. ‘हुंडरू का जलप्रपात’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(A) संस्मरण
(B) यात्रा–वृत्तांत
(C) शब्दचित्र
(D) कहानी
5. पुरूलिया रोड से ‘हुंडरू का जलप्रपात’ की दूरी कितनी है?
(A) 13 मील
(B) 16 मील
(C) 14 मील
(D) 17 मील
6. छोटानागपुर के निवासी सादगी के अवतार और गरीबी की मूर्ति’– यह पंक्ति किस पाठ की है?
(A) दीदी की डायरी
(B) हौसले की उड़ान
(C) चिकित्सा का चक्कर
(D) हुंडरू का जलप्रपात
7. ‘हुंडरू का जलप्रपात’ शीर्षक अध्याय में किसके प्रति विश्वास प्रकट किया गया है?
(A) बहुलवादी संस्कृति के प्रति
(B) जंगली जानवरों के प्रति
(C) लोगों की सादगी के प्रति
(D) लोगों की करुणा के प्रति
8. हुंडरू का जलप्रपात किस राज्य में है?
(A) छतीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड
9. राँची से हुंडरू का जलप्रपात की दूरी है–
(A) 25 मील
(B) 20 मील
(C) 15 मील
(D) 27 मील
10. स्वर्ग का एक टुकड़ा है–
(A) मुजफ्फरपुर
(B) नागपुर
(C) छोटानागपुर
(D) सिंहभूमि
11. कामता प्रसाद सिंह ‘काम’ रचित पाठ का शीर्षक है–
(A) हुंडरू का जलप्रपात
(B) कर्मवीर
(C) विक्रमशिला
(D) खेमा
12. ‘हुंडरू का पानी किस तरह चक्कर काटता है?
(A) घोड़े की तरह
(B) साँप की तरह
(C) शेर की तरह
(D) नर्तक की तरह
13. “साध्य की पवित्रता एवं महत्ता तभी है जब उसका साधन भी महान हो।” यह किसकी उक्ति है?
(A) बाल गंगाधर तिलक की
(B) गोपाल कृष्ण गोखले की
(C) भगत सिंह की
(D) महात्मा गाँधी की
14. किम्बदंती के अनुसार हुंडरू से कितने मील की दूरी पर कुछ लोगों ने हुंडरू से भी कई गुना बड़े प्रपात को देखा है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 5
(D) 7
15. राँची से पुरूलियावाली सड़क पर कितने मील जाने के बाद हुंडरू पहुँचने वाली सड़क मिलती है?
(A) 20
(B) 35
(C) 10
(D) 14
16. हुंडरू इतना बड़ा प्रपात है जहाँ ……. फुट से पानी नीचे गिरता है—
(A) 246
(B) 243
(C) 253
(D) 263
17. स्वर्ण रेखा एक ……….. है।
(A) झरना
(B) नदी
(C) झील
(D) तालाब
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply