2. कर्मवीर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘कर्मवीर’ शीर्षक कविता में कौन परिश्रम करने में जी नहीं चुराता है ?
(A) धर्मवीर
(B) दानवीर
(C) महावीर
(D) कर्मवीर
2. ‘आज करना है जिसे करते हैं उसे आज ही’– किस कविता की पंक्ति है?
(A) बिहारी के दोहे
(B) बच्चे की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) पीपल
3. ‘काम को आरंभ करके यों नहीं जो छोड़ते’– किस कविता की पंक्ति है?
(A) पीपल
(B) सुदामा चरित
(C) राह भटके हिरण के बच्चे
(D) कर्मवीर
4. ‘देखकर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं। यह पंक्ति किस कविता से है?
(A) बच्चे की दुआ
(B) कर्मवीर
(C) पीपल
(D) झाँसी की रानी
5. सब जगह सब काल में कौन फले–फूले मिलते हैं?
(A) दानवीर
(B) बलवीर
(C) कर्मवीर
(D) वचनवीर
6. कर्मवीर चिलचिलाती धूप को क्या बना देते हैं?
(A) बादल
(B) छाया
(C) चाँदनी
(D) अंधकारमयीं
7. कर्म के प्रति निष्ठा ही व्यक्ति की ……. निर्धारित करती है?
(A) असफलता
(B) अशिक्षा
(C) सफलता
(D) विफलता
8. जंगलों में भी महामंगल कौन रचा देते हैं?
(A) शूरवीर
(B) दानवीर
(C) धर्मवीर
(D) कर्मवीर
9. कर्मवीर पर्वतों को काटकर क्या बना देते हैं?
(A) नदी
(B) सड़क
(C) गुफा
(D) महल
10. ‘कर्मवीर’ कविता कैसे लोगों की बात करती है?
(A) आलसी लोगों की
(B) कर्मशील लोगों की
(C) निकम्मे लोगों की
(D) वाचाल लोगों की
11. असंभव को संभव कौन बना देते हैं?
(A) धर्मवीर
(B) वीर
(C) धीर
(D) कर्मवीर
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply