11. हौसले की उड़ान
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ज्ञान और स्वाधीनता का स्वाद किसे लग गया है?
(A) लड़कों को
(B) पुरुषों को
(C) बेटियों को
(D) महिलाओं को
2. बिहार की बेटियों की असाधारण विशेषताओं का उद्घाटन किया गया है—
(A) कर्मवीर में
(B) विक्रमशिला में
(C) खेमा में
(D) हौसले की उड़ान में
3. ‘गुड़िया’ का घर किस जिले में है?
(A) रोहतास
(B) मुजफ्फरपुर
(C) नालंदा
(D) दरभंगा
4. कदम बड़ी होकर बनना चाहती है–
(A) अध्यापिका
(B) डॉक्टर
(C) वकील
(D) इंजीनियर
5. कदम किस जिले की रहने वाली है?
(A) नालंदा
(B) मुंगेर
(C) कैमर
(D) बेगूसराय
6. सोनी ने पूरे जिला में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में कौन–सा स्थान प्राप्त किया?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) दूसरा
(D) तीसरा
7. नरेगा कार्यस्थल के ठेकेदार के सामने बच्चों के जुलूस की नेत्री के रूप में कौन खड़ी हो गई ?
(A) गुड़िया
(B) सोनी
(C) जैनब
(D) कदम
8. जैनब आत्मरक्षार्थ लड़कियों को किसका प्रशिक्षण देती है?
(A) योग
(B) ध्यान
(C) कराटे
(D) दौड़
9. निम्नलिखित पाठ में निबंध है–
(A) बच्चे की दुआ
(B) हौसले की उड़ान
(C) पीपल
(D) ठेस
10. कदम किस जिले की निवासिनी थी?
(A) रोहतास
(B) मुंगेर
(C) औरंगाबाद
(D) पटना
11. उत्प्रेरण केंद्र बंद हो जाने के बाद गुड़िया ने अपना नामांकन कहाँ करवाया ?
(A) गाँव के स्कूल में
(B) दूसरे गाँव के स्कूल में
(C) शहर के विद्यालय में
(D) आवासीय विद्यालय में
12. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर जमालपुर कौन गई?
(A) कदम
(B) सोनी
(C) जैनब खानम
(D) इनमें से कोई नहीं
13. जैनब खानम की माता का क्या नाम था ?
(A) सफीना बीबी
(B) फूल बीबी
(C) अमीना बीबी
(D) निगार बीबी
14. ‘हौसले की उड़ान’ शीर्षक पाठ में किसके माता–पिता उसकी पढ़ाई के लिए राजी नहीं थे?
(A) नगमा के
(B) सीता के
(C) रमा के
(D) गुड़िया के
15. कदम अपनी उम्र की बच्चियों से
(A) अलग है
(B) दूर है
(C) नजदीक है
(D) हँसमुख है
16. कदम के पिता का नाम क्या है?
(A) नगेन्द्र मांझी
(B) जितेन्द्र मांझी
(C) सुरेन्द्र मांझी
(D) देवेन्द्र मांझी
17. शोषितों–वंचितों के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए?
(A) कटु
(B) कठोर
(C) मानवोचित
(D) विषम
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply