गद्यखंड
1. ईदगाह
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘ईदगाह’ कहानी किसकी परिस्थितियों पर मार्मिक ढंग से टिप्पणी करती है?
(A) युवावस्था की परिस्थितियों पर
(B) लड़कपन की परिस्थितियों पर
(C) बचपन की परिस्थितियों पर
(D) बुढ़ापे की परिस्थितियों पर
2. ‘ईदगाह ‘ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
(B) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) प्रेमचन्द
3. ‘तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। बिल्कुल न डरना’– यह किसने कहा?
(A) महमूद
(B) मोहसिन
(C) नूरे
(D) हामिद
4. गाँव पहुँचकर बच्चों ने क्या किया?
(A) नाच किया
(B) गाना बजाया
(C) झगड़ा किया
(D) अपने–अपने खिलौने से खेला
5. हामिद के पिता की मृत्यु कैसे हुई ?
(A) मलेरिया के कारण
(B) तपेदिक के कारण
(C) हैजा के कारण
(D) चेचक के कारण
6. मोहसिन के पास कितने पैसे हैं?
(A) पंद्रह पैसे
(B) बीस पैसे
(C) दस पैसे
(D) पच्चीस पैसे
7. नूरे को किस खिलौने से प्रेम है ?
(A) वकील
(B) सिपाही
(C) धोबिन
(D) साधु
8. हामिद के पास कितने पैसे थे?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
9. रमजान के कितने रोज के बाद ईद आती है?
(A) तीस
(B) बीस
(C) पच्चीस
(D) बाइस
10. महमूद कौन–सा खिलौना खरीदता है ?
(A) भिश्ती
(B) गुजरिया
(C) साधु
(D) सिपाही
11. ईदगाह के पास किन वृक्षों की छाया है?
(A) आम
(B) ईमली
(C) पीपल
(D) बरगद
12. प्रेमचंद लिखित कहानी का नाम क्या है?
(A) खेमा
(B) ठेस
(C) ईदगाह
(D) दीनबंधु निराला
13. हामिद की दादी का नाम है–
(A) सफीना
(B) फातिमा
(C) अमीना
(D) रवीना
14. हामिद ने कितने पैसों में चिमटा खरीदा?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
15. हामिद मेलें में क्या खरीदता है?
(A) मिठाई
(B) खिलौना
(C) चिमटा
(D) कपड़ा
16. महमूद के पास कितने पैसे हैं?
(A) दस
(B) पाँच
(C) बारह
(D) बीस
17. हामिद ने चिमटा खरीदा और सम्मी ने–
(A) पतंग
(B) जलेबी
(C) खंजरी
(D) समोसा
18. पन्द्रह पैसे हैं–
(A) हामिद के पास
(B) सम्मी के पास
(C) महमूद के पास
(D) मोहसिन के पास
19. ‘ईदगाह’ शीर्षक पाठ में सभी खिलौने कितने पैसे के हैं?
(A) तीन-तीन पैसे के
(B) दो-दो पैसे के
(C) चार-चार पैसे के
(D) एक-एक पैसे के
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply