पद्यखंड
1. तू जिन्दा है तो……….
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘तू जिन्दा है तो……..’ कविता के कवि क्या गुजर जाने की बात कहते हैं?
(A) गीत–संगीत
(B) कष्ट और जुल्म
(C) नाच–गाना
(D) सुबह और शाम
2. ‘तू जिन्दा है तो’ कविता के लेखक हैं–
(A) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(B) शंकर शैलेन्द्र
(C) अरूण कमल
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
3. ‘तू जिन्दा है तो……. कविता से कवि ने हमें क्या संदेश दिया है ?
(A) कठिनाइयों को भूलकर लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए
(B) धन प्राप्त करना चाहिए
(C) बड़ा आदमी बनना चाहिए
(D) संघर्ष नहीं करना चाहिए
4. ‘कारवां को किसका इन्तजार है ?
(A) स्वर्ग का
(B) घर का
(C) मंजिलों का
(D) सैनिकों का
5. कवि स्वर्ग को कहाँ उतारने को कहता है?
(A) पाताल में
(B) घर में
(C) दरवाजे पर
(D) जमीन पर
6. कवि शंकर शैलेन्द्र जमीन पर क्या उतार लाने को कहते हैं?
(A) स्वर्ग
(B) अमरत्व
(C) झरना
(D) नहर
7. ‘तू जिन्दा है तो……..’ कविता में किसके सर कुचल कर हम साथ चलेंगे?
(A) सुख
(B) दु:ख
(C) मुसीबत
(D) हँसी
8. “जमीं के पेट में पली अगन, पले हैं जलजले टिके न टिक सकेंगे भूख रोग के स्वराज्य ये”– यह पंक्ति किस कविता से है?
(A) ईदगाह
(B) कर्मवीर
(C) बालगोबिन भगत
(D) तू जिन्दा है तो
9. ” बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के दाग ये”…….. यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) कर्मवीर
(B) बिहारी के दोहे
(C) बच्चे की दुआ
(D) तू जिन्दा है तो
10. ‘यकीन’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) बीतना
(B) भरोसा
(C) जमीन
(D) शोभा
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply