1. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था?
(A) 14 अप्रैल 1891 ई. में
(B) 20 अप्रैल 1892 ई. में
(C) 24 अप्रैल 1893 ई. में
(D) 28 अप्रैल 1894 ई. में
2. ‘द कास्ट इन इण्डिया’ किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) अमरकांत
(D) मैक्समूलर
3. खोखा किस कहानी का पात्र है?
(A) विष के दाँत
(B) बहादुर
(C) मछली
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं
4. खोखा के पिता हैं–
(A) गिरधरलाल
(B) सेन साहब
(C) पत्रकार
(D) अखवारनवीस
5. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में
6. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है–
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) आविन्यों
(D) मछली
7. ललित निबंध है—
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबत खाने में इबादत
8. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) भाषण
(D) कहानी
9. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?
(A) पूर्वी भारत
(B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) उत्तरी भारत
10. ‘बहादुर’ कहानी का पात्र बहादुर क्या है?
(A) ड्राइवर
(B) घरेलू नौकर
(C) लेखक का मित्र है
(D) लेखक का साला है
11. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का
12. निबंध ‘परंपरा का मूल्यांकन’ के लेखक कौन है ?
(A) अमरकांत
(B) रामविलास शर्मा
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
13. बिरजू महाराज का संबंध है–
(A) बाँसुरी वादन से
(B) तबला वादन से
(C) कत्थक नृत्य से
(D) संतूर वादन से
14. ला शत्रूज में रहकर लेखक कितने कविताएँ की रचना की ?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
15. पिताजी किससे नाराज थे?
(A) संतु
(B) भग्गु
(C) दीदी
(D) नरेन
16. बिस्मिल्ला खाँ की मृत्यु कब हुई ?
(A) 21 अगस्त, 2006
(B) 30 मई, 2000
(C) 12 सितम्बर, 1961
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत के ‘राष्ट्रपिता’ किसे कहा जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) सुभाषचन्द्र बोस
18. ‘नानकाना साहब’ कहाँ है?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) अफगानिस्तान में
(D) श्रीलंका में
19. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ किनकी रचना है ?
(A) गुरुनानक
(B) प्रेमघन
(C) रसखान
(D) घनानंद
20. घनानंद कवि हैं—
(A) रीतिमुक्त
(B) रीतिबद्ध
(C) रीतिसिद्ध
(D) छायावादी
21. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं—
(A) रामघन
(B) मालघन
(C) श्यामघन
(D) प्रेमघन
22. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्त चंद्र
23. किस रचना के लिए दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) दुंकार
(D) अर्धनारीश्वर
24. धूप में बारिश में
गर्मी में सर्दी में
हमेशा चौकन्ना
अपनी खाकी वर्दी में
प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता की है?
(A) लौटकर आऊँगा फिर
(B) मेरे बिना तुम प्रभु
(C) एक वृक्ष की हत्या
(D) हिरोशिमा
25. ‘कविता लौटकर आऊँगा फिर’ में कवि कहाँ लौटकर आने की लालसा व्यक्त करते हैं?
(A) बिहार
(B) बंगाल
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
26. ‘रेनर मारिया रिल्के’ किस भाषा के कवि हैं?
(A) जर्मन
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रांसीसी
(D) चीनी
27. लक्ष्मी किसके घर का काम करती थी ?
(A) जमीन्दार साहब
(B) नबाव साहब
(C) तहसीलदार साहब
(D) इनमें से कोई नहीं
28. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार हैं?
(A) मलयालम
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) भोजपुरी
29. नगर कहानी के कथाकार हैं—
(A) श्री निवास
(B) साँवर दइया
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
30. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है ?
(A) घुटन
(B) आनंद
(C) खुशी
(D) सुख
31. वर्णों के समूह को कहते हैं?
(A) पद
(B) शब्द
(C) वर्णमाला
(D) संधि
32. ‘पूरब’ शब्द संज्ञा है—
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) गुणवाचक
33. पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है—
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निश्चयवाचक
34. गुणवाचक विशेषण है—
(A) अच्छा
(B) एक किलो
(C) दो
(D) अधिक
35. ‘मीरा को गंदगी से बहुत घृणा है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) करण
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) कर्म
36. बनावट या रचना की दृष्टि से शब्द के कितने भेद होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
37. ‘परा’ उपसर्ग के योग से बना शब्द है—
(A) पराजय
(B) प्रवीण
(C) परिमाप
(D) प्रतिनिधि
38. अपमान में कौन-सा उपसर्ग लगा है ?
(A) अ
(B) अप
(C) मान
(D) न
39. ‘बुढ़ापा’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) पा
(B) अपा
(C) आपा
(D) अप
40. लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(A) रमा
(B) कमला
(C) विष्णुप्रिया
(D) पार्वती
41. कमल का पर्यायवाची शब्द है—
(A) अरविन्द
(C) पंकज
(B) जलज
(D) सभी
42. ‘उपकार’ का विपरीतार्थक शब्द है—
(A) अपकार
(B) सत्कार
(C) परोपकार
(D) विकार
43. ‘हाथ का मैल’ मुहावरा का सही अर्थ है?
(A) हाथ का गंदा होना
(B) हाथ में पसीना आना
(C) तुच्छ समझना
(D) किसी काम को आसानी से करना
44. ‘अंधों में काना राजा’ लोकोक्ति का अर्थ है—
(A) मूर्खो में कुछ पढ़ा-लिखा व्यक्ति
(B) पीछा न छोड़ना
(C) प्रतिवाद करना
(D) केवल बाह्य प्रदर्शन
45. संलाप का संधि विच्छेद करें।
(A) सत् + लाप
(B) सः + अलाप
(C) सम् + लाप
(D) सत् + अलाप
46. जहाँ दोनों पद प्रधान हों, वहाँ……….. समास होगा।
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
47. जो हर जगह व्याप्त हो—
(A) सर्वज्ञ
(B) सर्वव्यापी
(C) जिज्ञासु
(D) हितैषी
48. ‘जूँ’ कौन लिंग है?
(A) पुंल्लिंग
(B) उभयलिंग
(C) स्त्रीलिंग:
(D) कोई नहीं
49. निम्न में शुद्ध शब्द है
(A) छमा
(B) चिह्न
(C) क्षत्र
(D) गणित
50. संदिग्ध भूत किसका भेद है?
(A) क्रिया
(B) काल
(C) समांस
(D) संधि
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply