1. ‘ श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज
2. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने
3. ” ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं!” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
4. सच्चा भारत कहाँ बसता है?
(A) गाँवों में
(B) खलिहानों में
(C) बगीचे में
(D) गलियों में
5. नाखून प्रतीक है—
(A) पाशवी वृत्ति का
(B) मानवता का
(C) प्रेम का
(D) पौरुष का
6. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं?
(A) आठवीं सदी
(B) छठी सदी
(C) नौवीं सदी
(D) चौथी सदी
7. बहादुर शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) अमरकांत
(B) गुणाकर मुले
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) यतीन्द्र मिश्र
8. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
9. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?
(A) विच्छिन्न
(B) अविच्छिन्न
(C) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. बिरजू महाराज के गुरु कौन थे ?
(A) उनके पिताजी
(B) चाचा
(C) बड़े भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
11. शम्भू महाराज, बिरजू महाराज के कौन थे?
(A) मौसा
(B) भाई
(C) चाचा
(D) पिता
12. ललित रचना ‘आविन्यों’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) अमरकांत
(B) अशोक वाजपेयी
(C) गुणाकर मुले
(D) विनोद कुमार शुक्ल
13. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
14. मछली कौन काटता है?
(A) लेखक
(B) संतु
(C) भग्गू
(D) पिताजी
15. नौबतखाने में इबादत पाठ के केन्द्र में हैं—
(A) बिरजू महाराज
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘शिक्षा और संस्कृति’ किसकी रचना है?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
17. ‘रहिरास’ किसकी रचना है ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरुनानक
(C) नानक
(D) घनांनंद
18. कवि रसखान माली–मालिन किन्हें कहा है।
(A) राधा–कृष्ण को
(B) सीता–राम को
(C) पार्वती–शिव को
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ‘प्रेम की पीर’ के कवि हैं—
(A) गुरुनानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) प्रेमघन
20. ‘भारतमाता’ किनकी कविता है?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) प्रेमघन
21. कवि के अनुसार किससे महलों की नींव उखड़ जाती है?
(A) हवा से
(B) समय से
(C) हुंकारो से
(D) बबंडर से
22. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है—
(A) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय’
(B) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) हीरानंद ‘अज्ञेय’
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
23. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि हैं—
(A) कुँवर नारायण
(B) वीरेन डंगवाल
(C) अनामिका
(D) रेनर मारिया रिल्के
24. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ से कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं?
(A) बिहार में
(B) असम में
(C) उड़ीसा में
(D) बंगाल में
25. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ के रचनाकार हैं।
(A) जीवनानंद दास
(B) रेनर मारिया रिल्के
(C) कुँवर नारायण
(D) वीरेन डंगवाल
26. मंगम्मा की बहू कौन थी ?
(A) नजमा
(B) नंजम्मा
(C) रंगप्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उड़िया
(D) गुजराती
28. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
29. बड़े डॉक्टर ने पाप्पाती को कौन–सी बीमारी बताई?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) टाइफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
30. ‘धरती कब तक घूमेगी’ पाठ के लेखक हैं—
(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) सातकोड़ी होता
31. ‘घ’ ध्वनि का ध्वनि-स्थान क्या है?
(A) तालु
(B) दंत
(C) मूर्द्धा
(D) कंठ
32. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
33. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
34. विशेषण की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं—
(A) क्रिया विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) संज्ञा
35. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) संबंध
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
36. ‘प्र’ उपसर्ग से बने शब्द निम्न में कौन है ?
(A) प्रबल
(B) प्रगति
(C) प्रकृति
(D) उपर्युक्त सभी
37. प्रत्यय के कितने भेद होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
38. सूरज का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(A) रवि
(B) शशि
(C) दिनकर
(D) भास्कर
39. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) शारदा
(B) चंचला
(C) इला
(D) रजनी
40. श्रीगणेश का विलोम बताएँ ।
(A) श्रीराधा
(B) विनाश
(C) इतिश्री
(D) कोई नहीं
41. ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) बहुत प्यारा होना
(B) नाक में बाल होना
(C) छींक आना
(D) सर्दी होना
42. रमेश का संधि विच्छेद करें।
(A) रम + ऐश
(B) रमा + ईश
(C) रमे + श
(D) र + मेश
43. संधि के भेद हैं—
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
44. दो या दो से अधिक पदों के मेल से बने पद को ……….. कहते हैं।
(A) संधि
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
45. ‘जो कुछ नहीं जानता है’ के लिए एक शब्द है—
(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ
46. ‘घी’ का लिंग निर्णय करें।
(A) स्त्रीलिंग
(B) उभयलिंग
(C) पुंल्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
47. निम्न में शुद्ध शब्द है
(A) आधीन
(B) अंधीन
(C) अधिन
(D) आधिन
48. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) सीता ने भात खाया।
(B) सड़क पर भीड़ लगी है।
(C) आप कहाँ रहते हैं।
(D) मैं नावों पर सवार था।
49. भविष्यत्काल के कितने प्रकार हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
50. मेरे प्यारे होनहार बच्चों ! समय का ध्यान रखों! रेखांकित शब्द कौन पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply