1. “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” के लेखक कौन हैं?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) राम विलास शर्मा
(C) गुणाकर मुले
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
2. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है—
(A) जाति प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) अशिक्षा
(D) भ्रष्टाचार
3. ‘विष के दाँत’ पाठ की विधा है—
(A) निबंध
(B) व्यक्तिचित्र
(C) कविता
(D) कहानी
4. मैक्समूलर को वेदांतियों का भी वेदांती किसने कहा है?
(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानंद ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राम मोहन राय ने
5. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं?
(A) मनुष्यता के
(B) सभ्यता के
(C) पाशवी वृत्ति के
(D) सौन्दर्य के
6. नागरी लिपि निबंध के लेखक हैं—
(A) गुणाकर मुले
(B) अज्ञेय
(C) पंत
(D) प्रसाद
7. बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया?
(A) लेखक ने
(B) लेखक के साले साहब ने
(C) निर्मला ने
(D) किशोर ने
8. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है?
(A) सामन्तवादी व्यवस्था
(B) पूँजीवादी व्यवस्था
(C) समाजवादी व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
9. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार हैं?
(A) छठी पीढ़ी
(B) सातवीं पीढ़ी
(C) नौवीं पीढ़ी
(D) आठवीं पीढ़ी
10. ‘आविन्यो’ किस देश में है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्विट्जरलैंड
11. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
12. ‘बिस्मिल्ला खाँ का संबंध है—
(A) बाँसुरी से
(B) हारमोनियम से
(C) तबला से
(D) शहनाई से
13. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है ?
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(B) यांत्रिक शिक्षा
(C) अहिंसक प्रतिरोध
(D) साक्षरता
14. गुरुनानक किस भक्तिधारा के कवि हैं?
(A) सगुण भक्ति धारा
(B) निगुर्ण भक्ति धारा के
(C) सूफी धारा के
(D) कृष्ण भक्ति धारा के
15. रसखान के सवैये की भाषा है—
(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी भाषा
(C) पूर्वी भाषा
(D) खड़ी बोली
16. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है?
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
17. ‘प्रेमघन’ अपना आदर्श किसे मानते थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विवेकानंद
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
18. भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
19. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म………….. जिले में हुआ।
(A) जमुई
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बेगूसराय
(D) सीतामढ़ी
20. ‘अज्ञेय’ किस काव्य-धारा के कवि हैं?
(A) छायावाद
(B) प्रयोगवाद
(C) रहस्यवाद
(D) प्रगतिवाद
21. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है?
(A) पहाड़
(B) व्यक्ति
(C) वृक्ष
(D) सैनिक
22. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?
(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं
23. “गमले–सा टूटता हुआ उसका ‘ग’
घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’”
प्रस्तुत पद्यांश के कवि हैं—
(A) जीवनानंद दास
(B) अज्ञेय
(C) कुँवर नारायण
(D) अनामिका
24. ‘ लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण
25. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है ?
(A) अंग्रेजी
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
26. ‘दही वाली मंगम्मा’ पाठ के लेखक हैं—
(A) श्रीनिवास
(B) साँवर दइया
(C) सुजाता
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ‘ ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी० आर० नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के० ए० जमुना
28. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
29. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्नड
30. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है?
(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड़
31. ‘प’ का उच्चारण स्थान है—
(A) दंत
(B) कंठ
(C) ओठ
(D) तालु
32. ‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा ………….. है।
(A) सफली
(B) विफलता
(C) सफलता
(D) इनमें से कोई नहीं
33. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
34. विशेषण के मुख्यत: कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
35. ‘ सनेह को मारग’ रेखांकित शब्द कौन कारक है?
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) संबंध
36. ‘अनुज’ शब्द में उपसर्ग है—
(A) अ
(B) अनु
(C) ज
(D) अन्
37. ‘आई’ प्रत्यय से बना शब्द है—
(A) लड़ाई
(B) सिलाई
(C) पढ़ाई
(D) उपर्युक्त सभी
38. नदी का पर्यायवाची शब्द निम्न में से कौन है?
(A) हस्ती
(B) तालाब
(C) झरना
(D) तटिनी
39. उदय का विलोम है
(A) अस्त
(B) अवसान
(C) विनाश
(D) नाश
40. ‘हाथ खाली होना’ मुहावरे का अर्थ है—
(A) कुछ नहीं मिलना
(B) हाथ से पैसा गिर जाना
(C) पास पैसा न होना
(D) गरीब होना
41. स्वागत का संधि विच्छेद निम्न में कौन है?
(A) स् + आगत
(B) सू + आगत
(C) सु + आगत
(D) स्व + आगत
42. ‘जन्म-मरण’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
43. जो सबकुछ जानता हो—
(A) जानकार
(B) ज्ञानी
(C) सर्वज्ञ
(D) अग्रसोची
44. निम्न में शुद्ध शब्द है
(A) जेठ
(B) जेस्ठ
(C) ज्येस्ठ
(D) ज्येष्ठ
45. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) देश में सर्वस्व शांति है।
(B) रोटी ताजी है।
(C) मैं मेरा काम करूँगा।
(D) आज की ताजा खबर।
46. “मैं दिल्ली जाऊँगा” कौन काल है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यतकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
47. कारक के कितने भेद हैं?
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
48. ‘पराक्रम’ शब्द में …………. उपसर्ग है—
(A) परा
(B) क्रम
(C) पर
(D) कम
49. गंगा का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) भागीरथी
(B) मंदाकिनी
(C) सुरसरि
(D) सरिता
50. ऊँट के मुँह में जीरा का अर्थ है—
(A) ऊँट को जीरा खिलाना
(B) ऊँट को बहुत खिलाना
(C) बहुत थोड़ा
(D) ऊँट को भूखे रखना
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply