1. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) रियो डी जनेरिया
(B) जोहान्सबर्ग
(C) न्यूयार्क
(D) टोक्यो
2. इटली के एकीकरण में निम्न में किसने योगदान किया था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) काउंट कावूर
(D) इनमें से सभी
3. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1925 ई. में
(B) 1964 ई. में
(C) 1984 ई. में
(D) 1999 ई. में
4. निम्न में से किस सिख गुरु का जन्म पटना में हुआ था?
(A) पाँचवे
(B) चौथे
(C) पहले
(D) दसवें
5. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जेम्स वाट
(B) हम्फ्री डेवी
(C) जॉन के
(D) टॉमस बेल
6. मोरमुगाओ बंदरगाह कहाँ है ?
(A) कनार्टक
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
7. कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
8. भारत आने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) डच
(B) ब्रिटिश
(C) पर्तुगाली
(D) फ्रांसीसी
9. ‘मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो।” मुद्रा की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) मार्शल ने
(B) रॉबर्टसन ने
(C) हार्टले विदर्स ने
(D) सेलिगमैन ने
10. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई ?
(A) 1952 ई.
(B) 1962 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1982 ई.
11. गार्डन सिटी की अवधारणा किसने विकसित की थी?
(A) एबेनेजर हावर्ड
(B) विलियम
(C) नेपोलियन तृतीय
(D) हॉसमन
12. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ए० ओ० ह्यूम
(B) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(C) बदरुद्दीन तैय्यब जी
(D) एनी बेसेंट
14. ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?
(A) एंजेल्स
(B) दोस्तोवस्की
(C) टॉलस्टाय
(D) कार्ल मार्क्स
15. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम – I
16. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक
17. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?
(A) 1861 ई.
(B) 1862 ई.
(C) 1863 ई.
(D) 1864 ई.
18. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम किसने लिखा ?
(A) हो–ची–मिन्ह
(B) फान वोई–चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रिथु
19. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929 ई., लाहौर
(B) 1931 ई., कराची
(C) 1933 ई., कोलकाता
(D) 1937 ई., बेलगाँव
20. AITUC का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास
21. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
(A) बलुई
(B) रेंगुर
(C) साल
(D) पर्वतीय
22. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
23. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
24. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
(A) पेट्रो–रसायन
(B) लौह–अयस्क
(C) चितरंजन लोकोमोटिव
(D) चीनी उद्योग
25. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) पाँच
26. कुशेश्वर स्थान किस जिले में स्थित है ?
(A) वैशाली में
(B) दरभंगा में
(C) बेगुसराय में
(D) भागलपुर में
27. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित हैं ?
(A) रागजीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
28. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी :
(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
29. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था ?
(A) गुटेनबर्ग
(B) लेहमान
(C) गिगर
(D) रिटर
30. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) पटसन
31. भारत में औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस संस्था में है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज व्यवस्था
32. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है :
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
33. निम्नलिखित में कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के नेता थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकेत
(D) चौधरी चरण सिंह
34. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) USA में
35. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है ?
(A) लोकतांत्रिक
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) तानाशाही
36. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति
37. निम्नलिखित में किसे विशेष राज्य दर्जा प्राप्त है ?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
38. ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
39. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
40. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
41. स्वर्णभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है ?
(A) ISI
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
42. ” फूट डालो और राज करो” की नीति अपनायी :
(A) अंग्रेजों ने
(B) व्यवसाय प्रधान
(C) उद्योग प्रधानों ने
(D) उपयुक्त तीनों
43. योजना आयोग के अध्यक्ष होते हैं :
(A) मुख्यमंत्री
(B) गृह मंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
44. साख का क्या अर्थ है ?
(A) विश्वास करना
(B) ऋण लौटाने की क्षमता
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
45. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है:
(A) प्रो० इकबाल युनुस
(B) प्रो० मो० युनुस
(C) मो० रहीम युनुस
(D) मो० शफीक युनुस
46. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
47. डब्लू० टी० ओ० का विस्तारित रूप है :
(A) Women trade organisation
(B) World trade organisation
(C) World tour organisation
(D) Weak trade organisation
48. सूखा किस प्रकार की आपदा है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
49. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1879 ई.
(B) 1881 ई.
(C) 1883 ई.
(D) 1885 ई.
50. वी० एस० नायपाल कौन थे?
(A) नोबेल पुरस्कार विजेता
(B) व्यापारी
(C) इंजीनियर
(D) मजदूर नेता
51. किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा’?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
52. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) कैप्टन मोहनसिंह
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
53. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं :
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) हरा ग्रह
(D) लाल ग्रह
54. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास
55. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) पटना
(B) हाजीपुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) समस्तीपुर
56. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में अवस्थित है ?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहेबगंज
57. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच चली थी?
(A) मुंबई से पुणे
(B) पूणे से अहमदाबाद
(C) मुंबई से थाणे
(D) हावड़ा से खड़गपुर
58. भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक गेहूँ उत्पन्न करता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
59. किस फसल को ‘सुनहरा रेशा’ कहा जाता है?
(A) जूट
(B) तम्बाकू
(C) कंपास
(D) रबर
60. चाय के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान क्या है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तृतीय
(D) चौथा
61. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी
62. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 3 अप्रैल
(C) 3 सितम्बर
(D) 1 दिसम्बर
63. सत्ता में भागीदारी की सर्वोत्तम प्रणाली कहाँ विकसित की गई है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) पाकिस्तान
64. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु
65. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है :
(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक
66. लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है ?
(A) निर्वाचन आयोग को
(B) जनता को
(C) आपराधिक छवि वाले लोगों को
(D) धनाढ्य वर्ग को
67. भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
68. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है?
(A) संघीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
69. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली ………. है ।
(A) लोकतंत्रात्मक
(B) प्रजातंत्रात्मक
(C) राजतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
70. संघीय व्यवस्था में …….. सरकार होती है ।
(A) दोहरी
(B) एकल
(C) ‘A’ और ‘B’
(D) इनमें से कोई नहीं
71. 1971 ई० के आम चुनाव में सत्तारूढ़ काँग्रेस ने ………. का नारा दिया था ।
(A) गरीबी हटाओ
(B) पूर्ण स्वराज
(C) ‘A’ और ‘B’
(D) इनमें से कोई नहीं
72. सम्पूर्ण क्रान्ति का आह्वान ………. ने किया था ।
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) मोहन दास करमचन्द गाँधी
(C) नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
73. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 15 सितम्बर 1950
(C) 15 अक्टूबर 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
74. प्लास्टिक मुद्रा है :
(A) ATM
(B) ड्राफ्ट
(C) चेक
(D) उपर्युक्त तीनों
75. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलरु
76. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 मार्च
(D) 22 अप्रैल
77. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ?
(A) 1904 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1920 ई.
78. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
79. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) चंडीगढ़
(C) हरियाणा
(D) गोवा
80. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंप का जन्म होता है, कहा जाता है :
(A) भूकंप केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply