Bihar Board Class 7 Hindi मानव बनो (Maanav Bano Class 7th Hindi Solutions) Text Book Questions and Answers
8. बचपन के दिन
(ए. पी. जे. अब्दुल कलाम)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. बहुविकल्पीय प्रश्न :
(अ) भूतपूर्व राष्ट्रपति ए० पी० जे० अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था :
(क) बिहार में
(ख) उड़ीसा में
(ग) तमिलनाडु में
(घ) कर्नाटक में
(ब) रामानन्द के पिता थे :
(क) सरकारी सेवक
(ख) मन्दिर के पुजारी
(ग) किसान
(घ) व्यवसायी
(स) अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे ?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) पाँच
उत्तर – (अ)→ (ग), (ब)→ (ख), (स)→ (ख) ।
प्रश्न 2. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
उत्तर – ए. पी. जे. अब्दुल को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक, सामाजिक तथा धार्मिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जैसे—मध्यवर्गीय परिवार का होने के कारण अर्थाभाव में गाँव के स्कूल में दाखिला लेना पड़ा । मुसलमान होने के कारण पीछे की बेंच पर बैठना पड़ा तथा विज्ञान शिक्षक की पत्नी से अपमानित होना पड़ा ।
प्रश्न 3. नये शिक्षक के द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम को उनके मित्र रामानन्द से अलग हटकर बैठने को कहा गया । शिक्षक के इस व्यवहार पर अपनी राय तर्क सहित दीजिए ।
उत्तर – मेरे विचार से नये शिक्षक के द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम को अपने मित्र रामानंद से अलग हटकर बैठने के लिए कहना सर्वथा अनुचित था। क्योंकि विद्यालय ज्ञान प्राप्ति का केन्द्र होता है । यहाँ सबको समान रूप से शिक्षाग्रहण का अधिकार होता है। विद्यालय में समानता, बंधुत्व एवं सहिष्णुता की शिक्षा दी जाती है। शिक्षक के लिए सारे छात्र अपनी संतान के समान होते हैं । विद्यालय एक ऐसी फुलवारी के समान होते हैं जो अपने रंग-बिरंगे फूलों से फुलवारी की शोभा में चार चाँद लगाते हैं । फिर मानव-मानव में भेद क्यों, जबकि सभी एक ही प्रभु की देन हैं।
प्रश्न 4. रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से क्या कहा और ऐसा उन्होंने क्यों कहा?
उत्तर – रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेदभाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से कहा कि इन निर्दोष बच्चों के दिमाग में इस प्रकार की सामाजिक असमानता एवं साम्प्रदायिकता का विष नहीं घोलना चाहिए। हर पढ़ने वाले बच्चे छात्र या विद्यार्थी कहलाते हैं । इसलिए ये सभी छात्र शिक्षक के लिए समान होते हैं । दूसरी बात यह कि शिक्षक ही असली गुरु होते हैं। सच्चे गुरु सबको समान भाव से देखते हैं। किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. डॉ. अब्दुल कलाम के विज्ञान शिक्षक की पत्नी की सोच में क्या परिवर्तन हुआ? इस परिवर्तन के क्या कारण रहे होंगे
उत्तर – डॉ. अब्दुल कलाम के विज्ञान शिक्षक की पत्नी की सो च में यह परिवर्तन हुआ कि उन्होंने जाति–पाति से ऊपर उठकर डॉ. कलाम को रसोई घर के अन्दर बैठाकर भोजन करवाया ।
इस परिवर्तन के पीछे विज्ञान शिक्षक का हाथ रहा होगा। उन्होंने पत्नी को समझाया होगा कि संकुचित विचार वाले ही जाति–धर्म आदि के बंधन में जकड़े होते हैं । महान् व्यक्ति मानवता के पुजारी होते हैं । मानवता ही मानव की मूल विशेषता है ।
पाठ से महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उसका उत्तर
प्रश्न 1. निष्ठा एवं विश्वस से नियति को बदला जा सकता है, कैसे ?
उत्तर – लेखक ने इसके माध्यम से यह संदेश देना चाहा है कि जब कोई व्यक्ति रूचिपूर्वक लगन से काम करता है तो उसे अवश्य सफलता मिलती है । आयादुरै सोलोमन ने छात्रों को बताया कि जीवन में वही सफल हो सकता है जो इच्छा, आस्था और उम्मीद इन तीन शक्तिशाली ताकतों को समझ जाता है । आज तक संसार में वे ही महानतम पद पर आसीन हुए हैं जिन्होंने अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान तथा विश्वासी रहे ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply