इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी के पद्य भाग के पाठ दस ‘अक्षर ज्ञान‘ (Akshar jnyan class 10 Hindi) के व्याख्या को पढ़ेंगे।
10. अक्षर ज्ञान
लेखक परिचय
लेखक- अनामिका
जन्म- 17 अगस्त 1961 ई०, मुजफ्फरपुर (बिहार)
उम्र- 59 वर्ष
इनके पिता श्यामनंदन किशोर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में हिंदी विभाग के अध्यक्ष थे।
कवियित्री अनामिका दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम० ए० और पी॰ एच॰ डी॰ करने के बाद सत्यवती कॉलेज दिल्ली में अध्यापन कार्य आरम्भ किया।
प्रमुख रचनाएँ- इन्होंने गद्य और पद्य दोनों में लेखन कार्य किया- गलत पत्तों की चिट्ठी अनुष्ठुप पोस्ट-एलिएट पोएट्री तथा स्त्रीत्व का मानचित्र आदि। Akshar jnyan class 10 Hindi
कविता परिचय- प्रस्तुत कविता समसामयिक कवियों की चुनी गई कविताओं की चर्चित श्रृंखला ‘कवि ने कहा‘ से संकलित है। इसमें बच्चों के अक्षर-ज्ञान की प्रारंभिक शिक्षण-प्रक्रिया के कौतुकपूर्ण वर्णन चित्रण द्वारा कवियित्री गंभीर आशय व्यक्त करती है।
10. अक्षर ज्ञान
चौखटे में नहीं अँटता
बेटे का ‘क‘
कबुतर ही है न-
फुदक जाता है जरा-सा !
कवियित्री अनामिका बच्चों के अक्षर ज्ञान के बारे में कहती है कि जब माता-पिता बच्चों के अक्षर सिखाना आरंभ करते हैं तब बाल्यावस्था के कारण बच्चा बड़ी कठिनाई से ‘क‘ वर्ण का उच्चारण कर पाता है।
पंक्ति से उतर जाता है
उसका ‘ख‘
खरगोस की खालिस बेचैनी में !
गमले-सा टूटता हुआ उसका ‘ग‘
घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ‘।
इसके बाद ‘ख‘ वर्ण की बारी आती है। इस प्रकार ‘ग‘ तथा ‘घ‘ वर्ण भी सिखता है। लेकिन अबोधता के कारण बच्चा इन वर्णों को क्रम से नहीं बोल पाता। कभी ‘क‘ कहना भूल जाता है तो कभी ‘ख‘। तात्पर्य यह कि व्यक्ति का प्रारंभिक जीवन सही-गलत के बीच झूलता रहता है। जैसे ‘क, ख, ग, घ‘ के सही ज्ञान के लिए बेचैन रहता है।
‘ङ‘ पर आकर थमक जाता है
उससे नहीं सधता है ‘ङ‘ ।
‘ङ‘ के ‘ड‘ को वह समझता है ‘माँ‘
और उसके बगल के बिंदू (.) को मानता है
गोदी में बैठा ‘बेटा‘
कवियित्री कहती है कि अक्षर-ज्ञान की प्रारंभिक शिक्षा पानेवाला बच्चा ‘क‘ वर्ग के पंचमाक्षर वर्ण ‘ङ‘ का ‘ट‘ वर्ग का ‘ड‘ तथा अनुस्वार वर्ण को गोदी में बैठा बेटा मान लेता है। बच्चा को लगता है कि ‘ड‘ वर्ण के आगे अनुस्वार लगने के कारण ‘ङ‘ वर्ण बन गया।
माँ-बेटे सधते नहीं उससे
और उन्हें लिख लेने की
अनवरत कोशिश में
उसके आ जाते हैं आँसु।
पहली विफलता पर छलके आँसु ही
हैं सायद प्रथमाक्षर
सृष्टि की विकास- कथा के।
कवियित्री कहती हैं कि बच्चा ‘ङ‘ वर्ण का सही उच्चारण नहीं कर पाता है। वह बार-बार लिखता है, ताकि वह उसकी सही उच्चारण कर सके, लेकिन अपने को सही उच्चारण करने में असमर्थ जानकर रो पड़ता है। तात्पर्य यह कि अक्षर-ज्ञान जीवन की विकास-कथा का प्रथम सोपान है।
लघु-उत्तरीय प्रश्न (20-30 शब्दों में)_____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. बेटे के आँसू कब आते हैं, और क्यों ? (Text Book ,2012A,2018A)
अथवा, कवियित्री के अनुसार बेटे को आँसू कब आता है, और क्यों? (2015A)
उत्तर- सीखने के क्रम में बार-बार प्रयास करने पर भी जब बालक विफल हो जाता है तब पहली विफलता पर आँसू आ जाते हैं। क्योंकि कठिनतम प्रयास के बाद विफल होना कष्टदायी स्थिति उत्पन्न करता है।
प्रश्न 2. कविता में ’क’ का विवरण स्पष्ट कीजिए। (Text Book ,2016A)
उत्तर- प्रस्तुत कविता में कवयित्री छोटे बालक द्वारा प्रारम्भिक अक्षर बोध को साकार रूप में चित्रित करते हुए कहती हैं कि ’क’ को लिखने में अभ्यास-पुस्तिका का चौखट छोटा पड़ जाता है। कर्मपथ भी इसी प्रकार प्रारंभ में फिसलन भरा होता है।
प्रश्न 3. खालिस बेचैनी किसकी है? बेचैनी का क्या अभिप्राय है? (Text Book)
उत्तर- खालिस बेचैनी खरगोश की है। ’क’ सीखकर ’ख’ सीखने के कर्मपथ पर अग्रसर होता हुआ साधक की जिज्ञासा बढ़ती है और वह आगे बढ़ने को बेचैन हो जाता है। बेचैनी का अभिप्राय है आगे बढ़ने की लालसा, जिज्ञासा एवं कर्म में उत्साह ।
प्रश्न 4. बेटे के लिए ’ङ’ क्या है, और क्यों ? (Text Book)
उत्तर- बेटे के लिए ’ङ’ उसको गोद में लेकर बैठने वाली माँ है। माँ स्नेह देती है, प्रेम देती है। ’ङ’ भी ’क’ से लेकर ’घ’ तक सीखने के क्रम के बाद आता है। वहाँ स्थिरता आ जाती है, साधनाक्रम रुक जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कर्मरत बालक माँ की गोद में स्थिर हो जाता है।
10. अक्षर ज्ञान
प्रश्न1. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है?
(a) कृष्णा सोबती
(b) अर्चना वर्मा
(c) अनामिका
(d) स्नेहलता
उत्तर-(c) अनामिका
प्रश्न2. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है?
(a) उपन्यास
(b) काव्य संकलन
(c) निबंध
(d) कहानी
उत्तर-(b) काव्य संकलन
प्रश्न3. अनुष्टुप’ किसकी कृति है?
(a) विवेकी राय
(b) अमरकांत
(c) निरूपमा सेवती
(d) अनामिका
उत्तर-(d) अनामिका
प्रश्न4. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?
(a) स्त्री मनोविज्ञान
(b) बाल मनोविज्ञान
(c) वृद्ध मनोविज्ञान
(d) किशोर मनोविज्ञान
उत्तर-(b) बाल मनोविज्ञान
प्रश्न5. ‘अजर-जाम किसकी रचना है?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) रेनर मारिया रिल्के
(4) अनामिका
उत्तर-(4) अनामिका
प्रश्न6. अनामिका किस काल की कववित्री है?
(a) रीतिकाल
(b) मस्तिकाल
(c) समकालीन
(d) आदिकाल
उत्तर-(c) समकालीन
प्रश्न7. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है?
(a) क
(b) ख
(c) ग
(d) घ
उत्तर-(a)क
प्रश्न8. बच्चा कहाँ आकर धमक जाता है?
(a) ‘ख’ पर
(b) ‘ग’ पर
(c) ‘घ’ पर
(d) ‘ङ’ पर
उत्तर-(d) ‘ङ’ पर
प्रश्न9. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता?
(a) क
(b) ‘ख’
(c) ड
(d) ‘ज’
उत्तर-(a) क
प्रश्न10. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है?
(a) कवयित्री
(b) अबोध बालक
(c) ज्ञानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) अबोध बालक
प्रश्न11. बालक ” के ‘ड’ को क्या समझता है? Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) माँ
(b) बालक
(c) कवि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) माँ
प्रश्न12. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘ङ’ को क्या कहा गया है?
(a) भाई-बहन
(b) माँ-बेटा
(c) पिता-पुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) माँ-बेटा
प्रश्न13. खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है? Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) माँ की
(b) पिता की
(c) बेटे की
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(c) बेटे की
प्रश्न14. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है?
(a) घड़ी
(b) घमंड
(c) घंटी
(d) घड़ा
उत्तर-(d) घड़ा
प्रश्न15. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया?
(a) कहती है औरतें
(b) गलत पते की चिट्ठी
(c) बीजाक्षर
(d) अनुष्टुप
उत्तर-(a) कहती है औरतें
प्रश्न16. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है? Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) कहती है औरतें
(b) स्त्रीत्व का मानचित्र
(c) मातृत्व
(d) आज की नारी
उत्तर-(b) स्त्रीत्व का मानचित्र
प्रश्न17. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(c) गिरजा कु. माथुर पुरस्कार
(d) इनमें सभी
उत्तर-(d) इनमें सभी
प्रश्न18. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखान है।
(a) मेमोरिबल पोएट्री
(b) पोस्ट एलिएट पोएट्री
(c) टूथ पोएट्री
(d) इनमें सभी
उत्तर-(a) मेमोरिबल पोएट्री
प्रश्न19. विफलता पर छलक पड़ते हैं:
(a) आँसू
(b) ‘क’
(c) पानी
(d) ‘ख’
उत्तर-(a) आँसू
प्रश्न20. सृष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है?
(a) सफलता की पहली मुस्कान
(b) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
(c) विफलता पर छलके आँसू
(d) सफलता पर उमड़ा उत्साह
उत्तर-(c) विफलता पर छलके आँसू
प्रश्न21. अनामिका का जन्म कब हुआ? Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) 7 अप्रैल, 1959 को
(b) 17 मई, 1960 को
(c) 7 अगस्त, 1961 को
(d) 17 सितम्बर, 1962 को
उत्तर-(c) 7 अगस्त, 1961 को
प्रश्न22. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?
(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) मुजफ्फरपुर, बिहार
(c) सोनपुर, बिहार
(d) परसपुर, विहार,
उत्तर-(b) मुजफ्फरपुर, बिहार
प्रश्न23. अनामिका के पिता का नाम था:
(a) श्यामनंदन किशोर
(b) रामानन्द तिवारी
(c) बृजानन्द माथुर
(d) दामोदर अग्रवाल
उत्तर-(a) श्यामनंदन किशोर
प्रश्न24. ‘खालिस’ शब्द है:
(a) ग्रीक
(b) फारसी
(c) अरबी
(d) देवनागरी
उत्तर-(c) अरबी
प्रश्न25. ण् वर्ण है। Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) संयुक्त वर्ण
(b) अन्तःस्थ वर्ण
(c) द्विगुण वर्ण
(d) नासिक्य वर्ण
उत्तर-(d) नासिक्य वर्ण
प्रश्न26. हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है:
(a) गुरुमुखी
(b) देवनागरी
(c) खरोष्ट
(d) ब्राह्मणी
उत्तर-(b) देवनागरी
प्रश्न27. कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है?
(a) खरगोश
(b) खाना
(c) खत्म
(d) खौलना
उत्तर-(a) खरगोश
प्रश्न28. कौन-सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है?
(a) ङ
(b) ढ़
(c) ड़
(d) न
उत्तर-(a) ङ
प्रश्न29. खलिश का अर्थ है:
(a) इच्छा
(b) बेचैनी
(c) रूकना
(d) वैर
उत्तर-(d) वैर
प्रश्न30. ‘प्रथमाक्षर’ का विपरीतार्थक है।
(a) अंत्याक्षर
(b) प्रलय
(c) अवरत
(d) मुस्कान
उत्तर-(a) अंत्याक्षर
प्रश्न31. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है? Akshar jnyan class 10 Hindi
(a) क
(b) ख
(c) ग
(d) घ
उत्तर-(b) ख
प्रश्न32. ‘अक्षर ज्ञान’ में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?
(a) किशोर मनोविज्ञान
(b) स्त्री मनोविज्ञान
(c) बाल मनोविज्ञान
(d) शिशु मनोविज्ञान
उत्तर-(c) बाल मनोविज्ञान
Read more – Click here
Read Class 10th Sanskrit – Click here
Hiroshima class 10 Hindi ka arth YouTube – Click here
Shiwani says
Awesome ????