इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी के पद्य भाग के पाठ पॉंच ‘भारतमाता’ (Bharatmata Class 10 Hindi) के व्याख्या को पढ़ेंगे।
5. भारतमाता (Bharatmata)
भारतमाता ग्रामवासिनी
खेतों में फैला है श्यामल
धूल-भरा मैला-सा आँचल
गंगा-यमुना में आँसू-जल
मिट्टी की प्रतिमा
उदासिनी।
कवि पंत जी भारतीय ग्रामीणों की दुर्दशा का चित्र प्रस्तुत करते हुए कहते हैं कि भारत की आत्मा गाँवों में निवास करती है। जहाँ खेत सदा हरे-भरे रहते हैं किंतु यहाँ के निवासी शोषण की चक्की में पिसकर मजबूर दिखाई देते हैं। गंगा-यमुना के जल उनकी व्यथा के प्रतिक हैं। सीधे-साधे किसान अपनी दयनीय दशा के कारण अपने दुर्भाग्य पर आँसु बहा रहे हैं और उदास हैं।
दैन्य जड़ित अपलक नत चितवन,
अधरों में चिर नीरव रोदन,
युग-युग के तम से विषण्ण मन
वह अपने घर मेंप्रवासिनी।
पंतजी भारतमाता के उन कर्मठ सपूत किसानों की दयनीय दशा एवं दुःखपूर्ण जीवन की करूण-कहानी प्रस्तुत करते हुए कहते हैं कि जमींदारों एवं सूदखोर साहूकारों के शोषण ने इन्हें अति गरीब, चेतनाशून्य बना दिया है। अपने मजबूरी के कारण अपने ऊपर हो रहे अन्याय को सिर झुकाए अपलक देखने को मजबूर हैं। वे अपनी अंदर की पीड़ा अन्दर-ही-अन्दर सहने को मजबूर हैं। सदियों की त्रासदी ने उनके जीवन को निराश बना दिया है। वे अपने घर में अपने अधिकारों से वंचित है। Bharatmata Class 10 Hindi
तीस कोटि संतान नग्न तन,
अर्ध क्षुधित, शोषित, निरस्त्रजन,
मूढ़, असभ्य, अशिक्षित, निर्धन,
नत मस्तक
तरु-तल निवासिनी।
अंग्रेजी शासन की क्रुरता के कारण भारतमाता की तीस करोड़ संतान अर्द्धनग्न तथा अर्द्धपेट खाकर जीवन व्यतित करने को विवश हैं। इनमें प्रतिकार और विरोध करने की शक्ति नहीं है। वे मूर्ख, असभ्य, अशिक्षित, गरीब, पेड़ के नीचे गर्मी, वर्षा तथा जाड़ा का कष्ट सहन करते हैं।
स्वर्ण शस्य पर-पद-तल लंठित,
धरती-सा सहिष्णु मन कुंठित,
क्रंदन कंपित अधर मौन स्मित,
राहु ग्रसित
शरदेन्दु हासिनी।
कवि पंत जी कहते हैं कि जिनकी पकी फसल सोने के समान दिखाई पड़ती है, पराधीनता के कारण वे शोषण के शिकार हैं। वे उनके हर अपमान, शोषण, अत्याचार आदि को सहन करते हुए धरती के समान सहनशील बने हुए हैं। अर्थात् वे अपने जुल्मों का विरोध न करके चुपचाप सहन कर लेते हैं। वे क्रुर शासन से इतने भयभीत हैं कि खुलकर रो भी नहीं सकते। देशवासियों की ऐसी दुर्दशा और विवशता देखकर कवि दुःख से भर जाता है कि जिस देश के वीरों की गाथा संसार में शरदपूर्णिमा की चाँदनी के समान चमकती थी, आपसी शत्रुता के कारण आज ग्रहण लगा अंधकारमय है।
चिंतित भृकुटि क्षितिज तिमिरांकित,
नमित नयन नभ वाष्पाच्छादित,
आनन श्री छाया-शशि उपमित,
ज्ञान-मूढ़
गीता प्रकाशिनी।
कवि पंतजी कहते हैं कि अंग्रेजों के अत्याचार एवं शोषण से लोग उदास, निराश और हताश हैं, यानी वातावरण में घोर निराशा छायी हुई है। देशवासियों की ऐसी मन की स्थिति पर कवि आश्चर्य प्रकट करते हुए कहते हैं कि जिसके मुख की शोभा की उपमा चन्द्रमा से दी जाती थी, या फिर जहाँ गीता जैसे प्ररणादायी ग्रंथ की रचना हुई थी, उस देश के लोग अज्ञानता और मूर्खता के कारण गुलाम हैं।
सफल आज उसका तप संयम
पिला अहिंसा स्तन्य सुधोपम,
हरती जन-मन-भय, भव-तम-भ्रम,
जग-जननी
जीवन-विकासिनी।
कवि सफलता पर आशा प्रकट करते हुए कहते हैं कि अहिंसा जैसे महान मंत्र का संदेश देकर लेगों के मन का भय, अज्ञान एवं भ्रम का हरण कर भारतमाता की स्वतंत्रता की प्राप्ति का संदेश दिया।
लघु-उत्तरीय प्रश्न (20-30 शब्दों में)____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. सुमित्रानन्दन पंत का जन्म कब और कहाँ हुआ था? (Text Book,2018A,2011C,2012A)
उत्तर- सुमिनानंदन पंत का जन्म 1900 ई० में कौसानी (अल्मोड़ा) उत्तरांचल हुआ था।
प्रश्न 2. कवि की दृष्टि में आज भारतमाता का तप-संयम क्यों सफल है? (Text Book, 2011C)
उत्तर- भारतमाता ने गाँधी जैसे पूत को जन्म दिया और अहिंसा का स्तन्यपान अपने पुत्रों को कराई है । अतः विश्व को अंधकारमुक्त करनेवाली, संपूर्ण संसार को अभय का वरदान देनेवाली भारत माता का तप-संयम आज सफल है।
प्रश्न 3. भारतमाता का हास भी राहुग्रसित क्यों दिखाई पड़ता है? (Text Book, 2016A)
उत्तर- भारतमाता के स्वरूप में ग्राम्य शोभा की झलक है। मुखमंडल पर चन्द्रमा के समान दिव्य प्रकाशस्वरूप हँसी है, मुस्कुराहट है। लेकिन, परतंत्र होने के कारण वह हँसी फीकी पड़ गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि चन्द्रमा को राहु ने ग्रस लिया है।
प्रश्न 4. कवि भारतमाता को गीता-प्रकाशिनी मानकर भी ज्ञानमूढ़ क्यों कहता है ? (पाठ्य पुस्तक, 2013C)
उत्तर- परतंत्र भारत की ऐसी दुर्दशा हुई कि यहाँ के लोग खुद दिशाविहीन हो गये, दासता में बंधकर अपने अस्मिता को खो दिये । आत्म-निर्भरता समाप्त हो गई। इसलिए कवि कहता है कि भारतमाता गीता- प्रकाशिनी है, फिर भी आज ज्ञानमुढ़ बनी हुई है।
प्रश्न 5. कविता में कवि भारतवासियों का कैसा चित्र खींचता है ? (पाठ्य पुस्तक, 2014C)
अथवा, “भारतमाता“ शीर्षक कविता में पंत जी ने भारतीयों का कैसा चित्र खींचा है?
उत्तर- प्रस्तुत कविता में कवि ने दर्शाया है कि परतंत्र भारत की स्थिति दयनीय हो गई थी। परतंत्र भारतवासियों को नंगे वदन, भूखे रहना पड़ता था। यहाँ की तीस करोड़ जनता शोषित-पीड़ित, मूढ़, असभ्य, अशिक्षित, निर्धन एवं वृक्षों के नीचे निवास करने वाली थी।
प्रश्न 6. भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी क्यों बनी हुई है? (पाठ्य पुस्तक, 2017)
उत्तर- भारत को अंग्रेजों ने गुलामी की जंजीर में जकड़ रखा था। परतंत्रता की बेड़ी में जकड़ी, काल के कुचक्र में फंसी विवश, भारतमाता चुपचाप अपने पुत्रों पर किये गये अत्याचार को देख रही थी। इसलिए कवि ने परतंत्रता को दर्शाते हुए मुखरित किया है कि भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी बनी है।
प्रश्न 7. कविता के प्रथम अनुच्छेद में कवि भारतमाता का कैसा चित्र प्रस्तुत करता है?
अथवा, भारतमाता कहाँ निवास करती है?
अथवा, ’भारतमाता’ कविता में कवि भारतवासियों का कैसा चित्र खींचता है ? (Text Book,2011A2013A,2012A)
उत्तर- कविता के प्रथम अनुच्छेद में भारतमाता को ग्रामवासिनी मानते हुए तत्कालीन भारत का यथार्थ चित्रण किया गया है कि भारतमाता का फसलरूपी श्यामल शरीर है, धूल-धूसरित मैला-सा आँचल है। गंगा-यमुना के जल अश्रुस्वरूप हैं। ग्राम्य छवि को दर्शाती हुई भारत माँ की प्रतिमा उदासीन है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न1. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
(a) द्विवेदीयुग
(b) भारतेंदु युग
(c) छायावाद युग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) छायावाद युग
प्रश्न2. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
(a) चिदम्बरा
(b) सत्यकाम
(c) लोकायतन
(d) स्वर्ण किरण
उत्तर-(a) चिदम्बरा
प्रश्न3. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?
(a) गुंजन
(b) ग्राम्या
(c) युगवाणी
(d) युगांत
उत्तर-(b) ग्राम्या
प्रश्न4. ‘ग्राम्या’ काव्य-संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?
(a) यथार्थवाद का
(b) अरविंद का
(c) गाँधी का
(d) अध्यात्मवाद का
उत्तर-(a) यथार्थवाद का
प्रश्न5. ‘प्रकृति का सुकमार कवि’ किसे कहा जाता है? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) निराला
(b) भारतेंदु
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) पंत
उत्तर-(d) पंत
प्रश्न6. भारतमाता के संबंध में क्या सही है?
(a) शैलवासिनी
(b) नगरवासिनी
(c) ग्रामवासिनी
(d) विंध्यवासिनी
उत्तर-(c) ग्रामवासिनी
प्रश्न7. ‘शरविंदुहासिनी’ कौन है?
(a) जनता
(b) प्रजा
(c) माता
(d) भारतमाता
उत्तर- (d) भारतमाता
प्रश्न8. ‘गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है ?
(a) धरतीमाता
(b) पृथ्वीमाता
(c) सीतामाता
(d) भारतमाता
उत्तर-(d) भारतमाता
प्रश्न9. ‘शरतेन्दु’ का शाब्दिक अर्थ है:
(a) शरद ऋतु की वर्षा
(b) शरद ऋत का सूर्योदय
(c) शरद ऋतु का सूर्यास्त
(d) शरद ऋतु का चन्द्रमा
उत्तर-(d) शरद ऋतु का चन्द्रमा
प्रश्न10. ‘वंदन’ का अर्थ है:
(a) रोना
(b) हँसना
(c) गाना
(d) कन्द-मूल खाना
उत्तर-(a) रोना
प्रश्न11. ‘तप-संयम’ कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द
उत्तर-(d) द्वन्द
प्रश्न12. ‘पंत’ का जन्म कब हुआ था?
(a) 1900 ई. में
(b) 1901 ई. में
(c) 1902 ई० में
(d) 1903 ई. में
उत्तर- (d) 1903 ई. में
प्रश्न13. ‘पंत’ की मृत्यु कब हुई? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) 25 नवम्बर, 1975 को
(b) 29 दिसम्बर, 1977 को
(c) 26 जनवरी, 1979 को
(d) 30 फरवरी, 1981 को
उत्तर-(b) 29 दिसम्बर, 1977 को
प्रश्न14. ‘पंत’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पटना साहिब, पटना
(b) कौसानी, अल्मोड़ा
(c) सारण, वैशाली
(d) बुटाटी, राजस्थान
उत्तर-(b) कौसानी, अल्मोड़ा।
प्रश्न15. ‘पंत’ ने महाकाव्य लिखा:
(a) उच्छ्वास
(b) बादल
(c) लोकायतन
(d) युगवाणी
उत्तर-(c) लोकायतन
प्रश्न16, ‘पत’ के पिताजी का क्या नाम था?
(a) रामानंद पंत
(b) रामादत्त पंत
(c) गणेश पंत
(d) गंगादत्त पंत
उत्तर- (d) गंगादत्त पंत
प्रश्न17. ‘पंत’ के माताजी का क्या नाम था? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) वन्दना देवी
(b) सरस्वती देवी
(c) राधा देवी
(d) विद्यावती देवी
उत्तर-(b) सरस्वती देवी
प्रश्न18. पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) गिरजे का घंटा
(b) मंदिर की घंटी
(c) दरगाह को चादर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(a) गिरजे का घंटा
प्रश्न19. ‘गंगा-यमुना’ को कवि ने किसके मानक के रूप में प्रस्तुत किया है? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) भारतमाता के दो हाथों
(b) भारतमाता के दो पैरों
(c) भारतमाता के दो आँखों
(d) इनमें सभी
उत्तर-(c) भारतमाता के दो आँखों
प्रश्न20. ‘तरु-तल-निवासिनी’ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है?
(a) दीनता का
(b) धर्मात्मा का
(c) कटुता का
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(a) दीनता का
प्रश्न21. भारतमाता ने दुनिया को क्या दिया?
(a) सूर्य
(b) कंचन
(c) पुष्प
(d) गीता
उत्तर-(d) गीता
प्रश्न22. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है? Bharatmata Class 10 Hindi
(a) आदर्श
(b) काल्पनिक
(c) यथातथ्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) यथातथ्य
प्रश्न23.जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है ?
(a) विच्छिन
(b) अविच्छिन
(c) a” एवं ‘b’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(b) अविच्छिन
प्रश्न24. कवि के अनुसार भारत माता की आँखें है।
(a) गंगा-यमुना
(b) ताप्ती नर्मदा
(c) सतलज-सिन्धु
(d) व्यास-चिनाव
उत्तर-(a) गंगा-यमुना
प्रश्न25. तीस कोटि सन्तान …. सन ।
(a) अर्थ
(b) मूढ
(c) तरू
(d) नग्न
उत्तर-(d) नग्न
प्रश्न26. भारतमाता सारे जग की है: Bharatmata Class 10 Hindi
(a) देवी
(b) माँ
(c) बहन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-(b) माँ
प्रश्न27. ‘गीता’ है:
(a) महाकाव्य
(b) अरण्यक
(c) उपनिषद्
(d) वेद
उत्तर-(c) उपनिषद्
प्रश्न28. गीता उपदेश देता है:
(a) कर्म का
(b) धर्म का
(c) मोक्ष का
(d) अर्थ का
उत्तर-(a) कर्म का
प्रश्न29. भारत माता की आँखे झुकी हुई है।
(a) ईर्ष्या से
(b) घृणा से
(c) चिन्ता से
(d) अंधकार से
उत्तर-(c) चिन्ता से
प्रश्न30. ‘ग्रामवासिनी’ कौन-सा समास है:
(a) बहुव्रीहि
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
उत्तर-(a) बहुव्रीहि
प्रश्न31. गंगा-यमुना कौन-सा समास है।
(a)द्वंद
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
उत्तर-(a) द्वंद
प्रश्न32. सैन्य जड़ित अपलक …. चितवन ।
(a) चिर
(b) मन
(c) नत
(d) युग
उत्तर-(c) नत
प्रश्न33. किस रचना पर समित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार’ मिला था ?
(a) युगपथ
(b) स्वर्ण किरण
(c) युगवाणी
(d) चिदम्बरा
उत्तर-(d) चिदम्बरा
प्रश्न34. भारतमाता कहाँ निवास करती है?
(a) शहर
(b) पहाड़
(c) गाँव
(d) नदी
उत्तर-(c) गाँव
प्रश्न35.सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं?
(a) उदास घाटी की
(b) सुख समृद्धि की
(c) उदारता की
(d) त्याग की
उत्तर-(a) उदास घाटी की
प्रश्न36. ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम’, प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?
(a) स्वेदशी
(b) भारतमाता
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) हिरोशिमा
उत्तर-(b) भारतमाता
Read more – Click here
Read Class 10th Sanskrit – Click here
Swadeshi Class 10 Hindi ka arth YouTube – Click here
Leave a Reply