1. स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1822
(B) 1824
(C) 1826
(D) 1828
2. अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?
(A) उपनयनम्
(B) समावर्तनम्
(C) अक्षराम्भः
(D) वेदारम्भः
3. यह सम्पूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?
(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) साहित्य
(D) इनमें से कोई नहीं
4. शास्त्र किसके लिए कर्त्तव्य और अकर्त्तव्य का विधान करते हैं ?
(A) दानवों के लिए
(B) मानवों के लिए
(C) छात्रों के लिए
(D) पशुओं के लिए
5. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहते थे ?
(A) अन्तेवासी
(B) ब्रह्मचारी
(C) छात्र
(D) इनमें से कोई नहीं
6. शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है ?
(A) हर्त्तव्य
(B) धर्तव्य
(C) कर्तव्याकर्तव्य
(D) मन्तव्य
7. वैर से वैर का शमन क्या है ?
(A) संभव
(B) असंभव
(C) नाम्भव
(D) साम्भव
8. नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती हैं ?
(A) समुद्र में
(B) मानसरोवर में
(C) तालाब में
(D) झील में
9. महान से भी महान क्या है ?
(A) आत्मा
(B) देवता
(C) ऋषि
(D) दानव
10. किसकी विजय नहीं होती है ?
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों की
11. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?
(A) 2500 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 1500 वर्ष
(D) 1000 वर्ष
12. ‘कुट्टनीमतम् काव्य के कवि कौन है ?
(A) राजशेखरः
(B) दामोदर गुप्तः
(C) विशाखादतः
(D) कालिदास:
13. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
14. राजशेखर की रचना कौन सी है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमत
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
15. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?
(A) बसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरत ऋतु में
16. स्वर्णमय पात्र से किसका मुँह ढका हुआ है ?
(A) कलश का
(B) सत्य का
(C) घर का
(D) धर्म का
17 ‘पटना में हमेशा युद्ध, आग और बाढ़ का भय रहेगा ।’ किसने कहा था ?
(A) भगवान बुद्ध
(B) भगवान महावीर
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) मेगास्थनीज
18. ‘तर्क्यते यदस्मिन् गृहे अग्निर्लग्नोऽति ।’ किस आलसी की उक्ति है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
19. ‘मधुराविजयम्’ किसकी रचना है ?
(A) तिरुमलाम्बा
(B) क्षमाराव
(C) गङ्गादेवी
(D) पुष्पादीक्षित
20. विशाल संस्कृतसाहित्य किसके द्वारा संवर्धित है ?
(A) कवियों
(B) शास्त्रकारों
(C) कवियों और शास्त्रकारों
(D) कलाकारों
21. हम सबों में भारतवर्ष के प्रति क्या होनी चाहिए ?
(A) गुरुभक्ति
(B) पितृभक्ति
(C) देवभक्ति
(D) देशभक्ति
22. समापवर्त्तन संस्कार का उद्देश्य क्या है ?
(A) गुरुगृह से गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना
(B) वेदारम्भ करना
(C) गुरु के पास जाना
(D) शिक्षा वसान
23. विद्या की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य से
(B) मृजया से
(C) योग से
(D) वृत्ति से
24. ‘शास्त्रकारा: ‘ पाठ किस शैली में है ?
(A) कथोपकथन
(B) प्रश्नोत्तर
(C) आख्यान
(D) उपदेशात्मक
25. अशान्ति के निवारण का उपाय किस पाठ में वर्णित है ?
(A) विश्वशान्तिः
(B) मङ्गलम्
(C) शास्त्रकारा:
(D) नीतिश्लोकाः
26. कर्णस्य दानवीरता’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) कर्णभार रूपक से
(B) प्रतिमा नाटक से
(C) बालभारत से
(D) पुराण से
27. ‘हितोपदेश’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट
28. ‘मंदाकिनीवर्णनम्’ पाठ में कुल कितने पद्य है ?
(A) सात
(B) पाँच
(C) ग्यारह
(D) दस
29. स्वामी दयानन्द का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
30. रामप्रवेश राम को ‘छात्राणाम् अध्ययनं तपः’ का उपदेश किसने दिया ?
(A) पिता
(B) साथी
(C) गुरू
(D) माता
31. वनवास-प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?
(A) विचित्रकूट
(B) स्वर्णकूट
(C) चित्रकूट
(D) वर्णकूट
32. नर्क के द्वार कितने प्रकार के है, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है ?
(A) चार प्रकार के
(B) पाँच प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) सात प्रकार के
33. आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है ?
(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव
34. वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अशान्ति महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
35. पर पीडन किसलिए होता है ?
(A) पुण्य के लिए
(B) पाप के लिए
(C) नाश के लिए
(D) धर्म के लिए
36. ऋष्यादि प्रणीत को क्या कहते है ?
(A) भृतक
(B) मृतक
(C) कृतक
(D) हृतक
37. मीमांसा दर्शन के रचनाकार कौन है ?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) पराशर
(D) सुश्रुत
38. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
39. ‘नीतिश्लोकाः ‘ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्य नीति दर्पण से
(D) शुक्र नीति से
40. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?
(A) शंकर
(B) शिवशंकर
(C) मूलशंकर
(D) उमाशंकर
41. ‘मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं ?
(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास
42. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ पाठ के रचयिता कौन है ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डीं
(D) बाणभट्ट
43. ‘कर्णस्य दान वीरता’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) कर्णभार से
(B) वासवदत्ता से
(C) प्रतिमानाटक से
(D) मृच्छकटिक से
44. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन है ?
(A) कपिल
(B) गौतम
(C) कणाद
(D) पतञ्जलि
45. ‘आर्य भट्टीयम्’ किसकी रचना है ?
(A) पराशर की
(B) चरक की
(C) सुश्रुत की
(D) आर्यभट्ट की
46. विद्यापतिः कः आसीत् ?
(A) मैथिली कवि :
(B) वैशाली कवि :
(C) मगहीकवि
(D) खरोष्ठी कवि :
47. अलसकथायाः कथाकारः कः ?
(A) तुलसीदास :
(B) रैदास :
(C) प्रेमचन्द :
(D) विद्यापति:
48. आधुनिक संस्कृत लेखिका: काः प्रसिद्धा ?
(A) क्षमाराव:
(B) दयारावः
(C) मोतीराव:
(D) वीरेश्वर :
49. आर्यसामजस्य स्थापना कदा अभवत् ?
(A) 1882 ईस्वी वर्षे
(B) 1883 ईस्वी वर्षे
(C) 1885 ईस्वी वर्षे
(D) 1890 ईस्वी वर्षे
50. कः पङ्के अपतत् ?
(A) व्याघ्रः
(B) पथिकः
(C) पण्डितः
(D) भष्ट्र:
51. नस्यति किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) लोट्
(D) लृट्
52. ‘कुरू’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) लोट
(D) लृट
53. ‘पित्रा’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) पंचमी
54. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन में क्या होगा?
(A) लते
(B) लाताभ्यः
(C) लताभि:
(D) लतानाम्
55. ‘अनेन’ पद का मूल रूप क्या है?
(A) अस्मद्
(B) इदम् (पु०)
(C) इदम् (स्त्री०)
(D) अदम्
56. हिमालयात् गंगा प्रभवति में कौन-सी विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) पंचमी
57. हिमालयात् गंगा प्रभवति में कौन-सा सूत्र है ?
(A) सहार्थे तृतीया
(B) भुवः प्रभवश्च भुवः
(C) दानार्थे चतुर्थी
(D) भीत्रार्थानां भय हेतु
58. सः आचार्यात् व्याकरणं पठति में कौन विभक्ति है?
(A) षष्ठी
(B) तृतीया
(C) पंचमी
(D) चतुर्थी
59. सुरूपम् में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) सु
(B) सम्
(C) रूपम्
(D) सर
60. उपक्रम में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) क्रम
(B) प्रक्रम
(C) उत
(D) उप
61. ‘परि’ के योग से बना शब्द बनता है–
(A) परिणति:
(B) प्रतिवाद:
(C) प्रस्थानम्
(D) पराजयः
62. यशस्विन् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?
(A) यशस्विनी
(B) यशसवनी
(C) यशस्वनी
(D) यशस्वी:
63. तेजस्विन् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?
(A) तेजसविनी
(B) तेजस्विनी
(C) तेजस्विन
(D) तेजस्वीनी
64. श्रीमत् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?
(A) श्रीमति
(B) श्रीमात:
(C) श्रीमती
(D) श्रीमतप:
65. दिक् + गजः से कौन शब्द बनेगा?
(A) दिकगज:
(B) दीकगज:
(C) दिग्गज:
(D) दीग्गज :
66. अच् + अन्तः से कौन शब्द बनेगा ?
(A) अजन्त:
(B) अजनत:
(C) अजनत्
(D) अचन्त:
67.जगत् + नाथः से कौन शब्द बनेगा?
(A) जगतनाथ:
(B) जगन्नाथः
(C) जगनाथ्
(D) जगत्नाथा
68. अहिनकुलम् में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) उपपदं तत्पुरुष
(C) द्वन्द्वः
(D) नञ्
69. महापुरुष : में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष:
(B) कर्मधारयः
(C) बहुव्रीहि:
(D) द्विगु:
70. गंगाजलम् में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष:
(B) नञ्
(C) द्वन्द्वः
(D) द्विगु:
71. त्रिभुवनम् में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु:
(B) द्वन्द्वः
(C) कर्मधारयः
(D) बहुव्रीहि:
72. राजन् शब्द के पष्ठी बहुवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) राजसु
(B) राज्ञाम्
(C) राजानाम्
(D) राज्ञ:
73. ‘अनुच्छेदं’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) अनु + छेदं
(B) अनुत् + छेदं
(C) अनुद् + छेदं
(D) अनु + शेदं
74. ‘देश भक्तिः’ का विग्रह क्या होगा ?
(A) देशाय भक्ति:
(B) देशस्य भक्तिः
(C) देशात् भक्तिः
(D) देशे भक्ति:
75. “कविषु कालिदासः श्रेष्ठः अस्ति” वाक्य के रेखांकित पद में सप्तमी विभक्ति विधायक सूत्र है :
(A) यतश्च निर्धारणम्
(B) भावे सप्तमी
(C) षष्ठी चानादरे
(D) आधारोऽधिकरणम्
76. “…… नमः” रिक्त स्थान की पूर्ति किस पद से होगी ?
(A) गणेशानाम्
(B) गणेशाय
(C) गणेशा:
(D) गणेशेषु
77. ‘अभिज्ञान’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ ?
(A) अभि
(B) अव
(C) अप
(D) अभिज्ञा
78. ‘अति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है
(A) अतिश
(B) अत्यन्त
(C) आतुरः
(D) उपरोक्त सभी
79. ‘गत्वा’ में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) कत्वा
(B) कृत्वा
(C) ल्यप्
(D) इनमें से कोई नहीं
80. “गच्छन्तं बालकं पश्य” रेखांकित पद में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) शत्
(B) शानच्
(C) ल्यूट्
(D) अण्
81. ‘मानवः’ पद में किस तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) अण्
(B) ष्यञ्
(C) इञ्
(D) ठक्
82. “गुरव: प्रश्नं पृच्छन्ति” रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) सप्तमी
83. ‘राज्ञि’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) पंचमी
(B) सप्तमी
(C) चतुर्थी
(D) द्वितीय
84. ‘अस्मद्’ सर्वनाम शब्द का षष्ठी विभक्ति है :
(A) अस्माकम्
(B) माम्
(C) अस्माभिः
(D) वयम्
85. “नदीषु गंगा पवित्रतमा अस्ति ।” वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) प्रथमा
(B) सप्तमी
(C) तृतीया
(D) पंचमी
86. ‘ भवामि’ किस धातु का रूप है ?
(A) भू
(B) भाव्
(C) भव
(D) भी
87. ‘जहि’ किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) लोट्
(D) लृट्
88. ” सः व्याघ्रात् बिभेति ।” रेखांकित पद में किस लकार का प्रयोग हुआ ?
(A) लृट् लकार
(B) लट् लकार
(C) लङ् लकार
(D) विधिलिंग लकार
89. ‘पाणिपादम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) तत्पुरुष
90. ” पीतम् अम्बरं यस्य सः ” का समस्त पद है :
(A) पीताम्बरम्
(B) पीताम्बरः
(C) पीताम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
91. 'प्रतिदिनम्' का विग्रह करें : (A) दिनस्य दिनस्य इति (B) दिने दिने प्रति (C) दिनं दिनं इति (D) प्रति प्रति दिन
92. अव्ययीभाव समास का सही उदाहरण है :
(A) यथाशक्ति
(B) दशाननः
(C) राजपुत्र:
(D) पीताम्बरम्
93. ” रामेण सह सीता वनं गतवती । ” वाक्य में रेखांकित पद ‘रामेण’ में तृतीया विभक्ति विधायक सूत्र है:
(A) सहार्थे तृतीया
(B) अनुक्ते कर्त्तरि तृतीया
(C) करणे तृतीया
(D) रूच्यार्थानां प्रीयमाणः
94. मनः + रथ: की संधि होगी :
(A) मनारथ
(B) मनोरथ:
(C) मनोराथ
(D) मनरथ
95. ‘नयनम्’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) ने + अयनम्
(B) ने + अनम्
(C) ना + अनम्
(D) ने + नम
96. अ + इ से कौन-सा वर्ण बनेगा ?
(A) ए
(B) अय्
(C) आय्
(D) ऐ
97. ‘यदि + अपि किस संधि का उदाहरण है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
98. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) काकबलिः
(B) देवदूत:
(C) अनुपयुक्त:
(D) नीलकण्ठ:
99. ‘अपवर्गे तृतीया’ सूत्र का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) मासं व्याकरणं अधीतम् ।
(B) मह्यम् शतं धारयति ।
(C) नरेषु उत्तमः नरः ।
(D) तेन मासेन व्याकरणं पठितम् ।
100. ‘बाणेन विद्ध:’ का समस्त पद कौन-सा है ?
(A) बाणा विद्धः
(B) बाणे विद्ध:
(C) बाण बिद्ध:
(D) बाणोविंद्ध:
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply