1. यंग इटली का संस्थापक कौन था?
(A) काबूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) मुसोलिनी
2. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था ?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
3. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?
(A) 1861
(B) 1862
(C) 1860
(D) 1870
4. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907 में
(B) 1908 में.
(C) 1910 में
(D) 1911 में
5. हो–ची–मिन्ह मार्ग किस देश से होकर गुजरती थी?
(A) लाओस
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) उपर्युक्त तीनों देशों से
6. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1942
7. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण
8. वाष्प इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) जेम्स वाट
(B) क्राम्पटन
(C) हम्फ्री डेवी
(D) जॉन के
9. औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी कौन थी ?
(A) बंबई
(B) मद्रास
(C) कलकत्ता
(D) विशाखापतनम्
10. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होनेवाली सबसे बड़ी क्रांति कौन–सी थी ?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
11. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जार्ज वाशिंगटन
(D) लूई सोलहवाँ
12. भारत में राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
13. पंचायत के चुनाव कौन करवाता है?
(A) केंद्र सरकार
(B) जिला परिषद्
(C) राज्य चुनाव आयोग
(D) राज्य सरकार
14. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है ?
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) पं० बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
15. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?
(A) भारतीय काँग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
16. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती हैं
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर
17. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी—
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
18. रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आन्दोलन चलाया था?
(A) मैक्सिको
(B) द० अफ्रीका
(C) बोलिविया
(D) युगोस्लाविया
19. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
20. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
21. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है ?
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
22. विनिमय का सर्वोच्च माध्यम है—
(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) प्रतिज्ञापत्र
23. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ?
(A) 1904 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1920 ई.
24. मानव पूँजी के प्रमुख घटक है—
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभव
(D) इनमें से सभी
25. निम्न में से कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) आई. एस. आई.
(D) बुलमार्क
26. मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष होते हैं
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्चय न्यायालय के न्यायाधीश
(D) सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त प्रधान न्यायाधीश
27. काली मिट्टी उपयुक्त है—
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
28. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(A) 9.5%
(B) 95.5%
(C) 96%
(D) 96.5%
29. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत ही में पाया जाता है ?
(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
30. गेहूँ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
31. निम्नलिखित में से कौन उद्योग खनिज पर आधारित है?
(A) सूत्तीवस्त्र उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लौह इस्पात उद्योग
(D) जूट उद्योग
32. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई—
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
33. ‘एक्सप्रेस वे’ किस परिवहन से संबंधित है?
(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) वायु परिवहन
(D) इनमें से सभी
34. देश में कितने विशेष अर्थिक क्षेत्र विकसित है?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
35. बिहार में सर्वाधिक मक्का किस जिले में उपजाया जाता है?
(A) दरभंगा .
(B) पटना
(C) खगड़िया
(D) सीतामढ़ी
36. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिला में होती है?
(A) पश्चिम चम्पारण
(B) रोहतास
(C) सिवान
(D) पटना
37. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?
(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
38. मानव शरीर के आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुँचना
(D) इनमें से कोई नहीं
39. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
40. सुनामी का प्रमुख कारण है
(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
Leave a Reply