1. “ यंग यूरोप” का संस्थापक कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) मुसोलिनी
2. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?
(A) सेडान
(B) सेडोवा
(C) साइराइन
(D) फ्रैंकफर्ट
3. साम्यवादी घोषणा-पत्र कब प्रकाशित हुआ?
(A) 1830
(B) 1883
(C) 1848
(D) 1857
4. रासपुटिन कौन था?
(A) समाज सुधारक
(B) भ्रष्ट पादरी
(C) दार्शनिक
(D) वैज्ञानिक
5. हिन्द–चीन पहुँचने वाला प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
6. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाइलैंड
(D) कंबोडिया
7. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 14 अप्रैल, 1919
(C) 15 अप्रैल, 1919
(D) 16 अप्रैल, 1919
8. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
9. आर्थिक महामंदी का विश्व अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(A) उत्पादन में तेजी
(B) उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में तेजी
(C) अकाल
(D) बेरोजगारी
10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम
11. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
12. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है–
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) आंध्रप्रदेश
13. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
14. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि–
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में अनावश्यक व्यवधान पैदा होता है
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
15. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) मंत्रिमंडल
16. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था
(A) काँग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) इनमें से कोई नहीं
18. सूचना का अधिकार अधिनियम कानून कब लागू हुआ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2009
(D) 2007
19. निम्न में कौन–से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन बीमारु (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(C) ओडिशा
(B) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से सभी
21. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
22. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है?
(A) रुपया
(B) डॉलर
(C) टका
(D) दीनार
23. इनमें से कौन–सा संस्थागत वित्त का साधन है?
(A) सेठ–साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
24. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1965 में
(B) 1969 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
25. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
26. नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 कब लागू किया गया ?
(A) 20 जुलाई 2020
(B) 25 जुलाई 2020
(C) 30 जुलाई 2020
(D) 1 अगस्त 2020
27. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
28. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलुई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
29. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है—
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में.
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
30. गेहूँ फसल हैं :
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
31. उजला सोना किस पौधे को कहा जाता है?
(A) जूट
(B) कपास
(C) नारियल
(D) गन्ना
32. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लौह अयस्क
33. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
34. लीची के उत्पादन के लिए बिहार के कौन दो जिले प्रसिद्ध हैं?
(A) पूर्णिया और कटिहार
(B) गया और नवादा
(C) पटना और नालंदा
(D) मुजफ्फरपुर और वैशाली
35. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?
(A) 5.62%
(B) 6.87%
(C) 7.32%
(D) 8.62%
36. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए
37. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?
(A) सांप्रदायिक दंगा
(B) आतंकवाद
(C) रेल दुर्घटना
(D) इनमें से कोई नहीं
38. बाढ़ के समय हमें निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?
(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(B) गाँव के बाहर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर रहना
(D) खेतों में
39. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) जल की अधिकता
(B) नदी के तली में अवसाद का जमाव
(C) वर्षा की अधिकता
(D) उपर्युक्त सभी
40. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है–
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply