1. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1789 में
(B) 1791 में
(C) 1801 में
(D) 1804 में
2. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक
3. हीगेल कौन था ?
(A) जर्मन चांसलर
(B) राजनीतिज्ञ
(C) दार्शनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
4. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
5. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाइलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
6. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
7. स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) 1967
(B) 1964
(C) 1773
(D) 1775
8. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
9. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(A) पूर्वी क्षेत्र से
(B) पश्चिमी क्षेत्र से
(C) उत्तरी क्षेत्र से
(D) दक्षिणी क्षेत्र से
10. गुटेनवर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान
(B) गीता
(D) बाइबिल
(C) हदीस
11. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है—
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
12. संघ राज्य की विशेषता नहीं है—
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन–व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
13. संविधान के अनुसार भारत है—
(A) संघात्मक राज्य
(B) राज्यों का संघ
(C) अर्द्धसंघात्मक राज्य
(D) इनमें कोई नहीं
14. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें से कोई नहीं
15. “चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
16. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है ?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी
(C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी
17. भारत में किस तरह की लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
19. निम्न में कौन प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
20. किसने कहा, “ बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है?”
(A) डॉ०ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
21. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) हरियाणा
22. निम्न में से कौन–सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है?
(A) मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में से कौन संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण हैं?
(A) महाजन
(B) व्यापारी
(C) रिश्तेदार
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/व्यावसायिक बैंक
24. कौन–सी सेवा सरकारी सेवा हैं?
(A) शिक्षा सेवा
(B) बैंकिंग सेवा
(C) यातायात सेवा
(D) स्वास्थ्य सेवा
25. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
26. स्वर्णाभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है ?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
27. किसने कहा – “संसाधन होते नहीं बनते हैं।”
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
28. देश में बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) पंडित नेहरू
(D) स्वामी विवेकानन्द
29. निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
30. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढ़ीनुमा) खेती प्रचलित है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
31. निम्न में से खरीफ की फसल कौन है?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) कपास
(D) इनमें से सभी
32. इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है?
(A) कानपुर
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नागपुर
33. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा
34. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है—
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
35. बिहार की किस नदी पर नदी घाटी परियोजना नहीं है?
(A) सोन
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
36. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
37. इनमें से कौन–सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(C) बाढ़
(D) भूकम्प
38. बिहार की किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) पुनपुन
39. बिहार में विनाशकारी भूकंप कब आया था?
(A) 1924
(B) 1934
(C) 1962
(D) 1987
40. कृषि सुखाड़ होता है।
(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी की नमी के अभाव में
(C) मिट्टी के क्षय के कारण
(D) मिट्टी की लवणता के कारण
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply