1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
2. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
3. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का S.I. मात्रक क्या है ?
(A) मी.
(B) सेटीमीटर
(C) मिमी.
(D) मात्रक विहीन
4. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है—
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
5. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग—
(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m
6. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
7. ऐम्पियर–घंटा मात्रक है
(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन–सा संबंध सत्य है?
(A) V = 1/R
(B) V = R/1
(C) V = IR
(D) V = IR2
9. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है–
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) जूल/सेकेण्ड
(D) जूल/घंटा
10. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा होती है—
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. यदि किसी नरम लोहे को धारावाही कुंडली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है?
(A) सामान्य चुम्बक
(B) विद्युत चुम्बक
(C) कोई चुम्बक नहीं बनेगा
(D) बनने वाला चुम्बक बल रेखाएँ नहीं प्रदर्शित करेगा
12. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) वाट/घंटा
(C) यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
13. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है—
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चंद्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
14. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) सौर ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
15. शाक–सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अवक्षेपण
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D) संयोजन
16. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है:
(A) Ca(OH)2
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca
17. कौन–सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. दाँतों को साफ करने के लिए दंत मंजन प्रायः होता है—
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
19. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CH3COOH
(B) C6H1206
(C) C12H22O11 . 24H2O
(D) CH3CHO
20. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन–सा उत्पाद बनाता है?
(A) Na2ZnO + H2
(B) NaZnO2 + H2
(C) NaOZn + H2
(D) Na2ZnO2 + H2
21. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe
22. हाइड्रोकार्बन कौन है ?
(A) H2O
(B) C6H1206
(C) CO2
(D) HNO3
23. एथीन का सूत्र है–
(A) C2H6
(B) CH4
(C) C2H4
(D) CH2
24. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है–
(A) एथनॉइक अम्ल
(B) मेथेनॉइक अम्ल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं
25. वर्ग 1 के तत्त्व कहलाते हैं–
(A) संक्रमण तत्त्व
(B) क्षार धातुएँ
(C) क्षारीय मृदा धातुएँ
(D) लैथेंनाइड्स
26. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है–
(A) H
(B) He
(C) CO2
(D) Cl2
27. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है—
(A) पर्णहरित
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से सभी
28. पत्तियों में गैसों का आदान–प्रदान कहाँ होता है?
(A) शिंरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
29. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
30. धमनियों का कार्य है–
(A) शुद्ध रक्त का वहन करना
(B) अशुद्ध रक्त का वहन करना
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना
32. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें सभी
33. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा
34. परागकोश में होते हैं–
(A) बाह्यदल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण
35. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
36. जीवों में आनुवंशिक विभिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं–
(A) DNA के कारण
(B) उत्परिवर्तन के कारण
(C) आनुवंशिक पुनर्योग के कारण
(D) इनमें से सभी
37. मटर को अपने प्रयोग के लिये किसने चुना?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) लामार्क
(D) खुराना
38. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं–
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) सर्वाहारी
(D) अपघटक
39. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है–
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुद्र तट
(D) वन
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply