Bihar Board Class 8 Hindi जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jananaayak Karpooree Thaakur Class 8th Hindi Solutions) Text Book Questions and Answers
19. जननायक कर्पूरी ठाकुर
(पाठ्यपुस्तक विकास समिति)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. कर्पूरी ठाकुर परिजनों को प्रतीक्षा करने के लिए क्यों कहते हैं ?
उत्तर – कर्पूरी ठाकुर अपने परिजनों को प्रतीक्षा करने के लिए इसलिए कहते हैं क्योंकि भारतामाता परतंत्रता की पीड़ा से कराह रही है । इस स्थिति में पढ़ाई करते हुए आजादी की लड़ाई लड़ना संभव नहीं है। देशवासियों को सम्मानजनक तथा सुविधा संपन्न स्वाधीन जीवन-यापन करने के लिए मातृभूमि को आजादी प्राप्त करना आवश्यक है। इसलिए जब तक देश स्वतंत्र नहीं हो जाता, तब तक मेरे परिजनों को भी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ही मेरी पढ़ाई शुरू होगी ।
प्रश्न 2. मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्हें कहाँ और किस प्रकार जाना पड़ता था ?
उत्तर – मैट्रिक परीक्षा के बाद कर्पूरी ठाकुर उच्च शिक्षा के लिए दरभंगा के चन्द्रधारी मिथिला कॉलेज में अपना नामांकन कराया। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण घर से ही घुटने तक धोती पहने, कंधे पर गमछा रखे, बिना जूता–चप्पल पाँव–पैदल चलकर मुक्तापुर स्टेशन पहुँचते थे और वहीं से रेलगाड़ी पकड़कर दरभंगा पहुँचते । दिन भर कॉलेज में पढ़कर संध्या समय घर वापस लौटते । इस तरह नित्य 50–60 किमी की यात्रा करके दो वर्षों तक पढ़ाई जारी रखी।
प्रश्न 3. कर्पूरी ठाकुर को कौन–कौन–सा कार्य करने में आनंद मिलता था ?
उत्तर – कर्पूरी ठाकुर को दौड़ने, तैरने तथा ग्रामीण गीतों के गायन में विशेष आनंद मिलता था। इस संबंध में राजेन्द्र शर्मा ने लिखा है– कर्पूरी ठाकुर को गीत गाने तथा मंडली में डफ बजाने का शौक था। होली और चैता गाने में गाँव की मंडली में बराबर अगुआगिरी करते रहे। मंडली में बैठकर डफली बजाने का तो वे विधायक बन जाने के बाद भी करते रहे। इसी प्रकार उन्हें पढ़ने तथा गाय चराने में आनंद मिलता था ।
प्रश्न 4. सचिवालय स्थित कार्यालय में पहले दिन उन्होंने कैसा दृश्य देखा. तथा उस पर क्या निर्णय लिया ?
उत्तर – सचिवालय स्थित कार्यालय में जाते समय पहले दिन लिफ्ट के ऊपर अंग्रेजी में लिखा देखा– ‘Only for officers’ तो वह चौंक पड़े, क्योंकि ऊपरी तल पर लिफ्ट से राजपत्रित कर्मचारी ही जा सकते थे । अराजपत्रित कर्मचारियों को मनाही थी । उन्हें सीढ़ी से ऊपरी तल जाना पड़ता था । कर्पूरी ठाकुर को यह सामंती जैसा प्रतीत हुआ । तब उन्होंने सरकारी वरीय पदाधिकारियों की इच्छा के विरुद्ध लिफ्ट का प्रयोग सबके लिए आम कर दिया। यानी अराजपत्रित कर्मचारी के साथ-साथ सचिवालय में काम से आने वाले लोग भी लिफ्ट का प्रयोग कर सकते थे ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. अपने अध्ययन के दौरान आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?
उत्तर – अध्ययन के दौरान हमें आर्थिक समस्या के साथ-साथ घरेलू समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। कारण कि पिताजी की आय से परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से ही होता है। इस कारण पढ़ने के साथ ही ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च पूरा करना पड़ता है। घर से स्कूल की दूरी चार किमी है। नित्य पैदल चलकर स्कूल जाना- आना पड़ता है ।
प्रश्न 2. आपको दिन भर में बहुत सारे काम करने पड़ते हैं। यथा–कॉमिक्स पढ़ना, खेलना, छोटे भाइयों की देख–रेख करना, खाना बनाने में सहयोग करना, परीक्षा की तैयारी करना, सोना आदि । आप किन कार्यों पर कितना समय देंगे और क्यों ?
संकेत : छात्र स्वयं समय सारिणी तैयार करें ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply