Bihar Board Class 8 Hindi विक्रमशिला (Vikramshila Class 8th Hindi Solutions ) Text Book Questions and Answers
12. विक्रमशिला
(पाठ्यपुस्तक विकास समिति)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. विक्रमशिला नामकरण के संदर्भ में प्रचलित जनश्रुति क्या है ?
उत्तर – विक्रमशिला नामकरण के संदर्भ में प्रचलित जनश्रुति है कि वहाँ के आचार्यों के विक्रमपूर्ण आचरण तथा उनकी अखंड शील संपन्नता के कारण इसे ‘विक्रमशिला’ नाम से संबोधित किया गया। साथ ही, यह भी मान्यता है कि विक्रम नामक यक्ष को दमित कर उस स्थान पर विहार बनाने के कारण इसका नाम विक्रमशिला रखा गया ।
प्रश्न 2. विक्रमशिला कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर — विक्रमशिला भागलपुर जिला जो प्राचीन अंग महाजनपद नाम से लोकप्रिय था, के कहलगाँव थानान्तर्गत पथरघट्टा के एक छोटे से गाँव अंतीचक में है । इसकी स्थापना आठवीं सदी के मध्य में पालवंशी राजा धर्मपाल के संरक्षण में हुई थी ।
प्रश्न 3. यहाँ के पाठ्यक्रम में क्या–क्या शामिल था ?
उत्तर – यहाँ के पाठ्यक्रम में तंत्र विद्या के अतिरिक्त व्याकरण, न्याय, सृष्टि-विज्ञान, शब्द–विद्या, शल्य–विद्या, सांख्य, वैशेषिक, अध्यात्म विद्या, विज्ञान एवं चमत्कार शामिल थे । पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनुष्य को पूर्ण मानव बनाना था, इसलिए दान, शील, धैर्य, वीर्य, ध्यान और प्रज्ञा पारमिता के मुख्य अंग में पारंगत होना आवश्यक था।
नवागत विद्यार्थियों को कुछ समय के लिए भिक्षु वर्ग में रहना पड़ता था, फिर उन्हें बौद्ध सिद्धान्तों से परिचित कराया जाता था ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. परिभ्रमण के दौरान आप इस स्थल का चयन करना क्यों पसंद करेंगे ?
उत्तर – परिभ्रमण के दौरान मैं इस स्थल का चयन करना इसलिए पसंद करूंगा, क्योंकि यह स्थल भारत के गौरवशाली अतीत का परिचय कराता है । यहीं देश-विदेश के विद्यार्थी अध्ययन करके स्वतः मान-सम्मान के हकदार हो जाते थे। आज के कैम्ब्रिज तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों से अधिक उन्नत और महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय यहीं था। यहाँ का विद्यार्थी होना अपने आप में गौरव की बात थी। हमारा अतीत कितना गौरवशाली तथा महान् था इसका अनुमान इस स्थल का परिभ्रमण करने पर ही होगा। इसी उद्देश्य से परिभ्रमण के लिए इस स्थान का चयन करना पसंद करूँगा ।
प्रश्न 2. इस विश्वविद्यालय को आधुनिक बनाने के लिए आप, क्या–क्या सुझाव देंगे ?
उत्तर – इस विश्वविद्यालय को आधुनिक बनाने के संबंध में मेरा सुझाव होगा कि यहाँ विश्वप्रसिद्ध विद्वानों की नियुक्ति की जाए। नामांकन पूर्व छात्रों की योग्यता की जाँच के लिए परीक्षा ली जाए । विषयगत पढ़ाई के साथ-साथ मानवता का पाठ पढ़ाया जाए, ताकि शिक्षण समाप्ति के उपरांत अपना कार्य पूर्ण दायित्व एवं मानवतापूर्ण ढंग से करें । ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ या ‘विश्वबंधुत्व की भावना’ से सारा विश्व ओतप्रोत हो जाए ।
प्रश्न 3. तंत्र विद्या के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर – तंत्र विद्या वह विद्या है जिसमें चमत्कार एवं भूत-प्रेत संबंधी ज्ञान के बारे में बताया जाता है। इसमें कुछ ऐसी प्रक्रियाएँ हैं जिनके माध्यम से लोग सिद्धि प्राप्त करते हैं। इसमें बलि के साथ – साथ युग की प्रधानता होती है। काली इसका आराध्य होती है।
प्रश्न 4. निम्नलिखित संस्थाओं को उनकी श्रेणी के अनुसार बढ़ते क्रम में सजाइए ।
(क) विश्वविद्यालय, (ख) प्रारंभिक विद्यालय, (ग) महाविद्यालय, (घ) माध्यमिक विद्यालय, (ङ) प्राथमिक विद्यालय।
उत्तर – (क) प्रारंभिक विद्यालय, (ख) प्राथमिक विद्यालय, (ग) माध्यमिक विद्यालय, (घ) महाविद्यालय, (ङ) विश्वविद्यालय ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply