लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, बनाना भी है आसान
रमजान के 30 रोजे रखने के बाद ईद मुसलमानों के सबसे अहम त्योहारों के रूप में मनाया जाता है.
ईद के दिन छोटी बच्चियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी हाथों में तरह तरह की मेहंदी लागती हैं. दरअसल मेहंदी लगाने की परंपरा काफी जमाने से चली आ रही है और इसे ईद की खुशियों में जश्न की तरह माना जाता रहा है.
इस दिन का जश्न मनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और हथेलियों में मेहंदी लगाती हैं
ईद पर ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को सबसे खूबसूरत बनाएंगे और ये काफी अलग भी दिखेंगे.
गोरे गोरे हाथों पर अरेबिक स्टाइल वाली मेहंदी डिजाइन काफी फवती है. ऐसे में आप फ्रंट और बैक हैंड पर इस तरह के मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं
आप इस तरह फूल बनाने के साथ साथ अरेबिक भाषा में कुछ लिखवा सकती हैं और लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. ये डिजाइन बैक हैंड के साथ साथ फ्रंट हैंड पर भी अच्छा लगेगा.
बैक हैंड पर फूलों की लड़ी डिजाइन एवरग्रीन है. इसे बनाने में कम वक्त लगता है जबकि ये दिखने में काफी क्लासी और क्यूट दिखता है. आप ईद पर ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.