Fathers Day 2023:
18 जून 2023 को फादर्स डे है. हर साल पूरी दुनिया में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है.
. फादर्स डे पिता के प्यार, समर्पण और त्याग के लिए उन्हें सम्मान देने का दिन है.
महाभारत में यक्ष प्रश्न के जवाब में युधिष्ठिर ने कहा था- आकाश से ऊंचा पिता है.
पुराणों में जिक्र मिलता है-
सर्वदेव मय: पिता।
यानी सभी देवता पिता में हैं. पिता ही हमें बनाते हैं,
फादर्स डे का इतिहास (Fathers Day History)
पहली बार फादर्स डे 19 जून 1910 को अमेरिका में अमेरिका निवासी सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने फादर्स डे मनाना था
सोनोरा के पिता विलियम्स स्मार्ट ने पत्नी की मृत्यु के बाद 6 बच्चों का पालन पोषण किया
पिता के समर्पण, त्याग के लिए वह उन्हें सम्मान देना चाहती थी
इसलिए जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा.
Father's Day Celebrate Wishes In Hindi
Learn more