जाह्नवी ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की और सबका ध्यान खींचा। जान्हवी ने ग्रीन कट-आउट गाउन ड्रेस में इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया।
पुरस्कार समारोह में जान्हवी द्वारा पहना गया यह हरे रंग का कट-आउट गाउन शानदार और शानदार था और इसमें हॉल्टर टर्टल नेकलाइन थी।
इसमें कई तरह के कट्स हैं और बैकलेस ड्रेस इस ड्रेस को और आकर्षक और रिवीलिंग बनाती है।
इसके अलावा इस ड्रेस में धड़ और कमर के थाई-हैट स्लिट्स थे। इसलिए यह ड्रेस ज्यादा रिवीलिंग और एक परफेक्ट पार्टी गाउन लग रही थी। इसमें जान्हवी ने परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया था।
जाह्नवी ने इस गाउन में परफेक्ट ग्लिटरिंग हाई हील्स यूज की हैं और गाउन को कैरी करना और भी आसान हो गया है।
इस गाउन के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और इससे जाह्नवी की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. आप भी ये लुक कर सकती हैं।
इस ड्रेस के साथ जाह्नवी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगाते हुए स्टेटमेंट रिंग्स पहनी हुई हैं।
इन सभी स्टाइल के साथ जाह्नवी ने अपने बालों को खुला छोड़ दिया है और अलग हेयरस्टाइल नहीं कैरी किया है.